औरंगाबाद (सदर) : रुद्र महायज्ञ, गंगा माता प्रतिमा स्थापना व शिव मंदिर जीर्णोद्धार की तैयारी को लेकर यज्ञ समिति ने काली क्लब ने एक बैठक की. इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. यज्ञ समिति ने 13 फरवरी को जलयात्रा, पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश यज्ञ शुरू करने का निर्णय लिया. 14 फरवरी से पूजा प्रारंभ होगी. 15 फरवरी को पूजा न्यास क्रम आयोजित की जायेगी.
16 फरवरी को पूजा महास्नान, नगर भ्रमण अधिवास कार्यक्रम व 17 को मां की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति कर सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दौरान 13 से 17 फरवरी तक रात में 8 से 11 बजे तक प्रवचन होगा.
समिति के सचिव सचिन सिन्हा ने बताया कि आचार्य पंडित अजरुन व रोशनी जी प्रवचन देंगे. बैठक में समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा, जवाहर लाल, अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सौरभ कुमार, मनोज सिन्हा, सुबील सिन्हा सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे.