Advertisement
बच्चों के साथ डीएम ने भी लगाये ठुमके
स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देख कर नगर भवन में भाव-विभोर हो उठे लोग सभी कलाकारों को मेमेंटाे देकर किया गया सम्मानित प्रथम तीन प्रतिभागियों को डीएम ने दिया प्रमाणपत्र औरंगाबाद कार्यालय : नगर भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने ऐसा जलवा बिखेरा […]
स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देख कर नगर भवन में भाव-विभोर हो उठे लोग
सभी कलाकारों को मेमेंटाे देकर किया गया सम्मानित
प्रथम तीन प्रतिभागियों को डीएम ने दिया प्रमाणपत्र
औरंगाबाद कार्यालय : नगर भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर नाच उठे. लगभग दो घंटे तक चले कार्यक्रम में देशभक्ति गीत के साथ-साथ पूर्वी, भोजपुरी, छपरहिया, तांडव नृत्य की प्रस्तुति देख कर नगर भवन में बैठे लोग भाव-विभोर हो उठे.
दर्शकों की खुशी और कलाकारों की प्रस्तुति को देख कर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज भी स्कूली बच्चों के साथ ठुमका लगाने से अपने आप को नहीं रोक पाये. इस क्षण को यादगार बनाने के लिये नगर भवन में बैठे दर्शक खड़े हो गये और तालियों की गड़गड़ाहट से जिलाधिकारी का स्वागत किया. कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डीएम ने यह भी कहा कि मुझे बच्चों के साथ रहना, उनके साथ बाते करना बहुत पसंद है. 20 अगस्त को हम डिबेट विथ डीएम कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे है. इसमें जो छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, उनसे आमने-सामने बात करेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक माहौल बनाना है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संजीव सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, वरीय समाहर्ता सुनील कुमार, पुरुषोत्तम पासवान, जिला परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार , मुकेश मुकुल, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, राजद नेता सुबोध सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement