23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहरों में पानी नहीं देना किसानविरोधी

विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनीं लोगों की समस्याएं हसपुरा : स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करनेवाले रेफरल अस्पताल में केवल दो चिकित्सक का रहना सरकार के अमानवीय चेहरे को उजागर करता है. इतना ही नहीं, प्रखंड में कृषि कार्य भगवान के भरोसे है. नहरों में समय से पानी नहीं छोड़ा जाना, कृषि बीमा करने राज्य […]

विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनीं लोगों की समस्याएं
हसपुरा : स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करनेवाले रेफरल अस्पताल में केवल दो चिकित्सक का रहना सरकार के अमानवीय चेहरे को उजागर करता है. इतना ही नहीं, प्रखंड में कृषि कार्य भगवान के भरोसे है.
नहरों में समय से पानी नहीं छोड़ा जाना, कृषि बीमा करने राज्य सरकार द्वारा टालमटोल करना राज्य सरकार के गरीब व किसान विरोधी रवैये को उजागर करता है. ये बातें गोह के भाजपा विधायक मनोज शर्मा ने पत्रकारों से प्रेसवार्ता में कहीं. मंगलवार को विधायक ने हसपुरा के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. रेफरल अस्पताल में डायरिया से आक्रांत मरीजों से मिलने के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर चिंता जतायी.
हसपुरा बाजार स्थित एक कार्यकर्ता के आवास पर यह प्रेसवार्ता हुई. विधायक ने खंडहर में तब्दील हसपुरा हाइस्कूल के भवन निर्माण में हो रहे विलंब पर कहा कि इसके लिए पुन: शिक्षा मंत्री से मिल कर बात करेंगे. नये मानकों के आधार पर गरीबों के बीच इंदिरा आवास योजना का आवंटन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की बातें कहीं. दलित छात्रों को छात्रवृत्ति कटौती पर चिंता जताते हुए आंदोलन करने की बातें कहीं. विधायक ने सरकार को सभी मुद्दे पर फेल बताते हुए कहा कि अफसरशाही हावी है.
पदाधिकारी कार्यालय में नहीं रहते है. प्रेसवार्ता के बाद विधायक ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया, जिसमें रविशंकर शर्मा, अमन कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह, निर्भय पांडेय, सुरेश प्रसाद आर्य,राहुल पासवान, दुधेश्वर कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें