27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से फरार ठेकेदार के घर हुई कुर्की-जब्ती

तीन साल पहले पार्टनरों ने ठेकेदार वीरेंद्र पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी मामला शहर के चितौड़नगर न्यू एरिया का औरंगाबाद ग्रामीण : एनटीपीसी में काम करने के दौरान नुकसान होने पर पार्टनरों ने तो साथ छोड़ा ही, उलटे मामला भी दर्ज करा दिया. गिरफ्तारी के भय से पिछले तीन साल से फरार है. ऐसी स्थिति […]

तीन साल पहले पार्टनरों ने ठेकेदार वीरेंद्र पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी

मामला शहर के चितौड़नगर न्यू एरिया का
औरंगाबाद ग्रामीण : एनटीपीसी में काम करने के दौरान नुकसान होने पर पार्टनरों ने तो साथ छोड़ा ही, उलटे मामला भी दर्ज करा दिया. गिरफ्तारी के भय से पिछले तीन साल से फरार है. ऐसी स्थिति में पुलिस भी कब तक हाजिर होने का इंतजार करती. गिरफ्तार नहीं होने के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने घर की कुर्की-जब्ती की व सभी सामान निकाल कर थाने ले गयी. मामला शहर के चितौड़नगर न्यू एरिया का है.
शुक्रवार की सुबह ठेकेदार वीरेंद्र सिंह के घर नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार, मनी राम, मेहंदी हसन व अन्य जवान पहुंचे व कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान ठेकेदार के परिजनों ने विरोध भी किया,
लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली. देखते-देखते घर के अधिकतर समान पुलिस ने जब्त कर ट्रैक्टर पर लाद दिये व फिर थाने ले गयी. कुर्की-जब्ती के दौरान मुहल्लावासी पसोपेश में थे कि आखिर ठेकेदार के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई क्यों की गयी? नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि ठेकेदार वीरेंद्र सिंह के खिलाफ श्रीकृष्णनगर मुहल्ला निवासी गंगेश्वर प्रसाद सिंह ने 2012 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. मामला लेनदेन से संबंधित था.
पुलिस ने कांड संख्या 339-12 दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू की. आरोपित बने ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी, लेकिन वह गिरफ्तारी के भय से इधर-उधर ठिकाना बदलते रहे. न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण कुर्की-जब्ती का आदेश निकाला गया और फिर कार्रवाई की गयी. इधर, ठेकेदार वीरेंद्र सिंह के भाई विजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे भाई के साथ ठेके में पार्टनर रहे लोगों ने धोखाधड़ी की. रुपये तो हड़प ही लिये, उलटे मुकदमा भी कर पूरे परिवार को परेशानी में डाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें