अनदेखी. नगर पर्षद का वार्ड 32 के लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं
Advertisement
शहरी इलाका, 600 वोटर, पर पक्की सड़क भी नसीब नहीं
अनदेखी. नगर पर्षद का वार्ड 32 के लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं शहरी इलाका होने के बावजूद वार्ड 32 में गांवों जैसी सुविधा भी नहीं है. लोग अब भी सड़क व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. इन समस्याओं से परेशान लोग अब […]
शहरी इलाका होने के बावजूद वार्ड 32 में गांवों जैसी सुविधा भी नहीं है. लोग अब भी सड़क व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. इन समस्याओं से परेशान लोग अब आंदोलन का मन बनाने लगे हैं.
गरमी के दिनों में पीने के पानी की भी हो जाती है दिक्कत
आंदोलन करने का मन बना रहे लोग
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर से सटे इलाके को देखने से पता चलता है कि यहां कितना विकास हुआ है. विकास के दावे करने वाले यह भूल जाते हैं कि उन पर भी किसी की नजर है. वार्ड 32 रजवारी, वैसे तो देखने से पता चलता है कि यह एक गांव है, लेकिन यह शहरी इलाके में पड़ता है. वह भी वार्ड नंबर 32 में. यहां के लोग जर्जर सड़क व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. थोड़ी सी बारिश होने सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जो चलने लायक नहीं रहती है.
करीब साढ़े आठ सौ की आबादी वाले रजवारी गांव में 600 के
करीब वोटर है, जो हर पांचवें साल किसी न किसी जनप्रतिनिधि के भाग्य का फैसला करते हैं. लेकिन, अपने भाग्य को नहीं बदल पाते हैं. अब गांव के लोग आंदोलन का मूड बना रहे हैं. बस इंतजार है तो एक व्यक्ति की, जो सूबे का उपमुख्यमंत्री है. ग्रामीणों को जब जानकारी मिली कि
बदहाल सड़कों पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी नजर रखेंगे या उसका कायाकल्प करेंगे, तो रजवारी सहित पूरे वार्ड के लोगों की उम्मीदें जग सी गयीं. गांव के ही कौशलेंद्र कुमार सहित दो-तीन
युवकों ने उपमुख्यमंत्री के वाट्स एप पर जर्जर सड़क की तसवीर डाल उम्मीद भरी नजरों से अपनी व्यथा लिखी. शनिवार की सुबह जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि गांव की सड़क व अन्य समस्याओं को टटोलने की कोशिश की, तो ग्रामीणों की उम्मीदें एक बार फिर जागृत हो गयी.
इस संबंध में वार्ड 32 के वार्ड पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कई बार नगर पर्षद को प्रस्ताव दिया गया. पांच-छह योजना में एक योजना पास होती है. स्लम एरिया में भी रजवारी का चुनाव हुआ था,
लेकिन अभी योजना तैयार नहीं हुई है. एक बार फिर नगर पर्षद को सड़क निर्माण के प्रति ध्यान आकृष्ट कराऊंगा.
वार्ड पार्षद दें योजना
नगर पर्षद के मुख्य पार्षद स्वेता गुप्ता ने कहा कि वार्ड 32 के पार्षद अनुशंसा कर योजना दें. उस पर बोर्ड की बैठक में विचार-विमर्श के बाद पारित कराया जायेगा. नगर पर्षद शहरी इलाके के लोगों को हर सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
कीचड़ से होकर गुजरते हैं लोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement