दाउदनगर के दौलतपुर के रहनेवाले मदन सिंह रफीगंज में कर थे काम
Advertisement
दीवार गिरने से निर्माण कंपनी के मुंशी की मौत
दाउदनगर के दौलतपुर के रहनेवाले मदन सिंह रफीगंज में कर थे काम पुलिस को परिजनों की शिकायत का इंतजार औरंगाबाद (ग्रामीण) : रफीगंज प्रखंड के पौथू में दीवार से दब कर सड़क निर्माण कंपनी के 45 वर्षीय मुंशी मदन सिंह की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. रविवार की सुबह पुलिस ने […]
पुलिस को परिजनों की शिकायत का इंतजार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : रफीगंज प्रखंड के पौथू में दीवार से दब कर सड़क निर्माण कंपनी के 45 वर्षीय मुंशी मदन सिंह की मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. रविवार की सुबह पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक दाउदनगर प्रखंड के दौलतपुर गांव का रहने वाला था और पिछले तीन साल से एक सड़क निर्माण कंपनी में मुंशी का काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार,
मुंशी मदन सिंह काम से लौटने के बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब अपने बैरक में खाना बना रहा था. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड करने की सूचना उसे दी गयी. सीमेंट लोड करने के दौरान ट्रैक्टर का डाला अचानक बैरक से टकरा गया, जिससे बैरक की दीवार मुंशी पर ही गिर पड़ी. निर्माण कंपनी के मजदूरों ने आनन-फानन में मुंशी को दीवार से किसी तरह निकाला और अस्पताल ले जाने की कोशिश की. लेकिन उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पौथू थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना हादसा प्रतीत होता है. लेकिन, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
अब तक परिजनों ने कोई लिखित जानकारी नहीं दी है. परिजनों की शिकायत पर ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. वैसे ट्रैक्टर चालक घटना में दोषी प्रतीत होता है. इधर, अस्पताल औरंगाबाद में जैसे ही शव पहुंचा, वैसे ही परिजनों के साथ गांव के लोग व निर्माण कंपनी के मजदूर भी वहां पहुंच गये. ओबरा के राजद प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया.
चला मैनेज करने का खेल
दीवार से दब कर मुंशी मदन सिंह की मौत की खबर जैसे ही निर्माण कंपनी के ठेकेदार को मिली, वैसे ही कंपनी में हड़कंप मच गया. मैनेजर से लेकर मालिक तक परेशान हो गये. सदर अस्पताल में शव पहुंचने के बाद मैनेज की प्रक्रिया शुरू हो गयी. मृतक के परिजनों को ढांढ़स भी बंधाया गया और उन्हें प्रलोभन भी दिया गया. रुपये की बात पर कुछ समय के लिए ऊहापोह की स्थिति बनी, लेकिन फिर कंपनी के सर्वेसर्वा की बात पर लोग राजी हुए. पता चला कि परिजनों ने बात मान ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement