– सुधीर कुमार सिन्हा –
जिले के युवा वर्ग को केजरीवाल ने दिखायी राह
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक कई युवा जनप्रतिनिधि हैं, जो अपने क्षेत्र-समाज समेत जिले के विकास में भागीदारी कर रहे हैं. लोगों से किये गये तमाम वायदों को पूरा करने में जी जान से लग गये हैं. हालांकि, अब तक जिले की जनता में कई मसलों पर असंतोष है.
लोक व तंत्र के बीच बढ़ती दूरी, कु व्यवस्था, भ्रष्टाचार जैसे शब्द अब तक लोगों के दिमाग को मथ रहे थे. लेकिन, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता के बाद लोगों में युवा जनप्रतिनिधियों को लेकर कुछ उम्मीद जगी है.
इन्हीं उम्मीदों पर युवा जनप्रतिनिधि खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि शहर व गांवों में युवा वर्ग का एक बड़ा तबका राजनीति की ओर आकर्षित हो रहा है. जिले के युवा जनप्रतिनिधि इनके आदर्श बन गये हैं. गणतंत्र दिवस पर ऐसे ही युवा जनप्रतिनिधियों से रू-ब-रू करा रहे हैं.