डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
Advertisement
सिक्सलेन का कार्य समय से करें पूरा
डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने भू-अर्जन विभाग व एनएच दो के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राज मार्ग दो के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में तेजी […]
औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने भू-अर्जन विभाग व एनएच दो के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राज मार्ग दो के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाएं. जहां पर कोई समस्या, तो इसकी जानकारी हमे दें. उसका निदान किया जायेगा. इस दौरान डीएम ने एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि राजमार्ग दो की जितनी जमीन उपलब्ध हैं
और यदि किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया हो या फिर और समस्या हो तो उसका निष्पादन तीव्र गति से करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने यह भी कहा कि हर हाल में राजमार्ग के सिक्सलेन का काम समय सीमा के अंदर पूरा करें.
डीएम ने एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अंचलाधिकारियों के पास जमीन से संबंधित मामला लंबित हैं उसे एक सप्ताह के अंदर में पूरा करना सुनिश्चित करें और एसडीओ अपने स्तर से अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करें. बैठक में डीडीसी संजीव कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement