<p>औरंगाबाद (ग्रामीण) : बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को सार्वजनिक जगहों पर तैनात किया गया है. कोर्ट परिसर, वी मार्ट, डाकघर, सब्जीमंडी से लेकर सरकारी कार्यालयों के परिसर में पुलिसकर्मी निगरानी रख रहे हैं.</p><p>स्वयं नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन कोर्ट परिसर में बाइकों की निगरानी करते देखे गये. सुबह-सुबह थानाध्यक्ष ने लापरवाह चालकों की क्लास भी ली और उन्हें बाइक चलाने व सुरक्षित स्थान पर लगाने की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब तक बाइक मालिक खुद यह समझ न ले कि जिस जगह पर बाइक को खड़ा किया है वह सुरक्षित है या नहीं, हैडिंल लॉक है या नहीं, डिक्की सुरक्षित है या नहीं.</p><p>जब तक खुद व्यवस्था नहीं बनायेंगे, तब तक पुलिस कुछ नहीं कर सकती. थानाध्यक्ष ने बताया कि 20 पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में चिन्हित जगहों पर लगाया गया है. घूम-घूम कर पुलिस के पदाधिकारी इसका जायजा ले रहे हैं. यही कारण है कि अब बहुत हद तक पुलिस को बाइक चोरी रोकने में सफलता मिली है. जून के महीने में अभी तक मात्र एक बाइक की चोरी हुई है. वह भी रात में. इसके पीछे बाइक मालिक भी कुछ हद तक जिम्मेवार हैं. बताते चलें कि औरंगाबाद शहर में बाइक चोरी की घटना से शहरवासी त्रस्त हो चुके थे. शायद ही कोई ऐसा माह हो जिसमें पांच-10 की संख्या में बाइक चोरी की घटना न घटी हो. लेकिन, अब पुलिस पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाने लगी है और इसका उदाहरण है जून का महीना. थानाध्यक्ष एसके सुमन ने स्पष्ट कहा कि बाइक चोर गिरोह को चिह्नित किया गया है. उस पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.</p>
Advertisement
पुलिस ने बाइक चोरों पर नकेल कसने के लिए बनायी रणनीति
<p>औरंगाबाद (ग्रामीण) : बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को सार्वजनिक जगहों पर तैनात किया गया है. कोर्ट परिसर, वी मार्ट, डाकघर, सब्जीमंडी से लेकर सरकारी कार्यालयों के परिसर में पुलिसकर्मी निगरानी रख रहे हैं.</p><p>स्वयं नगर थानाध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement