औरंगाबाद (ग्रामीण) : रफीगंज प्रखंड के पांडेय करमा निवासी स्व उदय चंद्रवंशी के आश्रितों को जदयू द्वारा एक लाख रुपये का चेक बुधवार को दिया जायेगा. घायल जितू चंद्रवंशी व विश्रम दास के परिजनों को जदयू संगठन द्वारा 25-25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा.
मालूम हो कि तीनों जदयू कार्यकर्ता गया में आयोजित संकल्प रैली में भाग लेकर वापस घर लौट रहे थे. अहियापुर व कोच के बीच किसी वाहन की चपेट में आकर उदय चंद्रवंशी की मौत हो गयी थी, जबकि दो लोग घायल हो गये थे. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी व प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह इन प्रभावितों के घर जाकर बुधवार को पार्टी की ओर से चेक सौंपेंगे.
श्री चंद्रवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह राशि दी जा रही है. इस घटना की तत्काल सूचना मुख्यमंत्री आवास को दी गयी थी. इसके बाद उक्त राशि संगठन की ओर से दिया जा रहा है. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि औरंगाबाद के जिलाधिकारी से भी मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी सहायता देने के लिए वार्ता की गयी है.
डीएम ने भी इसके लिए आश्वस्त किया है. मृतक के बच्चों को आवासीय सुविधा की बेहतर शिक्षण संस्थान में नि:शुल्क शिक्षा दिलाने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते है. उनके सुख-दुख में हर नेता को भागीदार बनना चाहिए. कार्यकर्ताओं के हीत के लिए मैं हमेशा कृत संकल्पित रहता हूं.