17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से होगी कृषि गणना

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण औरंगाबाद (नगर) : बुधवार को योजना भवन के सभागार में जिला सांख्यिकी विभाग द्वारा कृषि गणना करने को लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता रामअनुग्रह सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी भूमि उपसमाहर्ता अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. अंचलाधिकारियों को […]

अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

औरंगाबाद (नगर) : बुधवार को योजना भवन के सभागार में जिला सांख्यिकी विभाग द्वारा कृषि गणना करने को लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता रामअनुग्रह सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी भूमि उपसमाहर्ता अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि एक जुलाई माह से पूरे जिले में कृषि गणना का कार्य शुरू किया जाना है. इस लिये सभी अंचलाधिकारी, सीआई और राजस्व कर्मचारी अभी से ही गणना की तैयारी में जुट जायें,
ताकि समय पर गणना का कार्य संपन्न हो सके. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी, जो लोग इसमें लापरवाही बरतेंगे उनलोगों पर कार्रवाई की जायेगी. तकनीकी पहलुओं को गणना कार्य में अवश्य अंकित करें. कृषि गणना का कार्य वर्ष 1970 में शुरू की गयी थी. प्रत्येक पांच वर्षों के अंतराल पर भारत सरकार द्वारा कृषि गणना कराया जाता है. इस योजना के अंतर्गत सभी ऑपरेशनल होल्डिंग के लिए कृषि अर्थ व्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आंकड़े संग्रहित व संकलित किये जाते हैं. जो कृषि के बदलते ढाचें में मूल्यवान सूचना उपलब्ध कराती है. कृषि गणना तीन चरणो में किया जायेगा. कृषि गणना के आंकड़े राजस्व कर्मचारी द्वारा भू-अभिलेख व कृषि सांख्यिकी अभिलेखों से पूनर्सारणीकृत कर तैयार करें. कृषि गणना से भू उपयोग रैयती अधिकार सिंचाई की स्थिति, फसलो के अंतर्गत सिंचित, असिंचित क्षेत्रो उपयोग पर आकडा संग्रहण करें. ताकि समय पर केंद्र को रिपोर्ट भेजी जा सके. इस मौके पर विकास कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें