औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित राजानगर मुहल्ले में छेड़खानी का विरोध करने पर सलमा खातून नामक एक छात्रा पर एसिड फेंकने के मुख्य आरोपित मो अजहर ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. यह जानकारी रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व महिला […]
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित राजानगर मुहल्ले में छेड़खानी का विरोध करने पर सलमा खातून नामक एक छात्रा पर एसिड फेंकने के मुख्य आरोपित मो अजहर ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
यह जानकारी रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने दी है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपितों बेबी खातून व जैबून खातून को गिरफ्तार किया गया है. रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही थी. लेकिन, वह पुलिस के भय से फरार चल रहा था. पुलिस ने दबिश तेज की, तो उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को छेड़खानी का विरोध करने पर मो अजहर ने छात्रा के घर में घुस कर एसिड फेंक दिया था, जिससे छात्रा के शरीर का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया था. उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में करने के बाद दिल्ली में किया जा रहा है. उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है. इधर, आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोजपा नेता प्रमोद सिंह ने मंगलवार को रफीगंज बाजार बंद कराने की घोषणा की थी. इस बीच, मुख्य आरोपित मो अजहर ने आत्मसमर्पण कर दिया.
मुख्य आरोपित मो अजहर ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
गत शुक्रवार की दोपहर घर में सोयी छात्रा पर फेंक दिया था एसिड