25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएस कॉलेज की जमीन का विवाद गहराया

नवीनगर : बरसात आते ही अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय नवीनगर का खेल मैदान परिसर का जमीन विवाद गहरा गया है. इस जमीन पर गुरदी गांव के किसानों ने ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई कर अरहर की बुआई कर दी है. आज से पहले जिस मैदान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं खेलकूद किया करते थे. वहीं, अब […]

नवीनगर : बरसात आते ही अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय नवीनगर का खेल मैदान परिसर का जमीन विवाद गहरा गया है. इस जमीन पर गुरदी गांव के किसानों ने ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई कर अरहर की बुआई कर दी है. आज से पहले जिस मैदान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं खेलकूद किया करते थे. वहीं, अब किसान फसल पैदा करेंगे.
इस बात को लेकर महाविद्यालय के प्रिसिंपल डाॅ रामकरण सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. गौरतलब हो कि यह विवाद वर्षों से चला आ रहा है. एक ओर गुरदी के किसान इस जमीन को अपना बताते हुए महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कब्जा किये जाने की बात कहते हैं.
वहीं, महाविद्यालय प्रबंधन इसे अपना जमीन बताते हुए किसानों के द्वारा कब्जा किये जाने की बात कहती है. वर्ष 1970 में स्थापित नवीनगर का एकमात्र अंगीभूत इकाई अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय है, जिसमें स्थानीय सुदूरवर्ती क्षेत्र के चार हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं, जिसमें अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से आते हैं.
इस विवाद के कारण बच्चों का भविष्य गर्त में डूबता नजर आ रहा है. इस संबंध में प्रिंसिपल ने बताया कि गुरदी गांव के किसानों ने महाविद्यालय को अपना जमीन दान किया था. उसी जमीन को उनका वर्तमान पीढ़ी कब्जा करना चाहता है, जबकि यह महाविद्यालय का रजिस्टर्ड जमीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें