औरंगाबाद : जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकियों की गोली से शहीद बिहार के सपूत संतोष साह का आज औरंगाबाद जिले के सिरीस गांव स्थित पुनपुन नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद संतोष केनौ साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.
शहीद संतोष को अधिकारियों ने राजकीय सम्मान दिया, तो साथी जवानों गोलियों से शहीद को सलामी दी. इस दौरान अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने शहीद जवान संतोष अमर रहे के नारे लगाये. इस दौरान सीआरपीएफ के डीआइजी नीरज कुमार, डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम व एएसपी राजेश भारती मौजूद थे. शहीद संतोष के पैतृक गांव टेंगरा से अंतिम यात्रा शुरू हुई जो सिरीस स्थित पुनपुन नदी के तट पर पहुंची. यहां राजकीय सम्मान के बाद अंतिम संस्कार किया गया. शहीद संतोष के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
मालूम हो कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पंपोर शहर में श्रीनगर जम्मू हाईवे पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. हमले में सीआरपीएफ केआठ जवान शहीद हो गये थे. वहीं, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई मेंदो आतंकियों को मार गिराया था. इस हमले में बिहार के संतोष भी शहीद हो गये थे.