22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकल, हेलमेट पहनेंगे, तो बच सकती है आपकी जान

औरंगाबाद (ग्रामीण) : अंकल, हमलोगों को यातायात नियम का पालन करना चाहिए. हमारे पीछे कई लोग हैं, जिनकी जिंदगी चलती हम ही लोगों पर निर्भर करती है. कोई हमारा इंतजार करता है. भविष्य में बहुत सारे काम करने हैं. अगर, हम सावधान नहीं होंगे, तो दूसरों को कैसे सावधान करेंगे. ये बातें बच्चों ने वाहनचालकों […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : अंकल, हमलोगों को यातायात नियम का पालन करना चाहिए. हमारे पीछे कई लोग हैं, जिनकी जिंदगी चलती हम ही लोगों पर निर्भर करती है. कोई हमारा इंतजार करता है. भविष्य में बहुत सारे काम करने हैं. अगर, हम सावधान नहीं होंगे, तो दूसरों को कैसे सावधान करेंगे. ये बातें बच्चों ने वाहनचालकों से उस समय वक्त कहीं, जब नगर थाने की पुलिस समाजसेवी के तौर पर शहर में यातायात नियम को लेकर जागरूकता अभियान चला रही थी.
नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर के दर्जनों छात्र शुक्रवार की सुबह मुख्य बाजार पथ पुरानी जीटी रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया. 10वीं कक्षा के छात्र श्यामनंदन, सुभम कुमार, अविनाश कुमार, आकाश कुमार, विवेक कुमार, अनिकेश कुमार, विनायक बैठा, रिपुजंय कुमार, वेणु गोपाल, मयंक राज,अमन राज, रितिक रोशन व अंकित कुमार के साथ अन्य विद्यार्थियों ने शहर में वाहनचालकों को रोक कर उन्हें ट्रैफिक नियमों का ज्ञान दिया.
जो व्यक्ति बगैर हेलमेट के या ट्रिपल लोडिंग के साथ बाइक की सवारी कर रहे थे, उन्हें रोक कर हेलमेट, जूता व सेफ्टी बेल्ट लगा कर चलने की सलाह दी. इस कार्य में नगर थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इस अभियान के दौरान छात्रों ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियम की जानकारी देना बिल्कुल जरूरी है. नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि शहर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बाइक चालकों से फाइन भी वसूला जा रहा है, लेकिन इससे उनमें सुधार होता नहीं दिख रहा है. पुलिस प्रशासन ने स्कूली बच्चों की मदद से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया. विश्वास है कि इसमें जरूर बदलाव होगा. इधर, नगर थाने की पुलिस के इस कार्य के लिए शहरवासियों ने खुशी जतायी है.
समाजसेवी व अवकाशप्राप्त शिक्षक जगन्नाथ सिंह, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह, समाजसेवी कुसुम देवी व सुनील गुप्ता ने कहा कि नगर थाने की पुलिस की यह कोशिश रंग लायेगी. इसी तरह का अभियान पूरे जिले में चलाया जाना चाहिए, ताकि यातायात नियमों को लोग गंभीरता के साथ अपना सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें