जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे सीएम
Advertisement
आज औरंगाबाद आयेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे सीएम औरंगाबाद : शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को जदयू के जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि शनिवार की देर शाम जदयू के राष्ट्रीय […]
औरंगाबाद : शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को जदयू के जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि शनिवार की देर शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के मुख्यमंत्री औरंगाबाद पहुंचेंगे. उनके आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं. पूरे शहर को सजाया व संवारा जायेगा.
रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इसके बाद डाल्टेनगंज के लिए प्रस्थान करेंगे. डाल्टेनगंज में कार्यक्रम करने के बाद पुन: औरंगाबाद लौटेंगे. अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी उत्साह है. हर कोई उन्हें चाहता है. यही कारण है कि आज देश के सबसे बड़े लीडर के साथ-साथ विकास पुरुष के तौर पर उभरे हैं. नीतीश कुमार की ईमानदार छवि का हर कोई कायल है.
मुख्यमंत्री को जगह-जगह पर कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे. इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व प्रवक्ता सुरजीत कुमार सिंह, राजीव मोहन पटवर्धन, सुरेंद्र मोहन व अमित कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement