औरंगाबाद (नगर) 3 शुक्रवार को एसपी बाबू राम के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ 11 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को सफलता भी हाथ लगी. एसपी ने बताया कि हसपुरा थाने की पुलिस ने काजू बिगहा गांव में छापेमारी कर भोला साव को गिरफ्तार किया. उसके पास से 200 एमएल की 15 बोतलें देशी शराब बरामद की गयी. वहीं, दाउदनगर पुलिस ने बेलाढ़ी गांव में छापेमारी कर भगत पासवान को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 500 एमएल महुआ शराब व प्लास्टिक के डिब्बा महुआ जब्त किये गये हैं.
नगर थाने की पुलिस ने श्री कृष्ण नगर मुहल्ले में छापेमारी कर वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मदनपुर थाने की पुलिस ने मारपीट के आरोपित रामजीत यादव निवासी श्रीडीह, कासमा थाना पुलिस ने अजीत चौधरी, उदय चौधरी निवासी बख्सी बिगहा को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर मारपीट करने का आरोप है. पौथू थाना पुलिस ने डायन बताने के मामले में आरोपित विदेश शर्मा, निवासी अचुकी को गिरफ्तार किया है.
मुफस्सिल थाना के पुलिस ने मारपीट के आरोपित श्रवण कुमार, महेश बैठा निवासी करियावां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा पांच जमानतीय 21 अजमानतीय वारंट व तीन कुर्की का भी निष्पादन किया.