सुबह होते ही नवीनगर की सड़कों पर सजी दुकानों से पैदल चलना भी हो जाता दूभर
Advertisement
मुख्य सड़कों पर सब्जी व फल बेचनेवालों का कब्जा
सुबह होते ही नवीनगर की सड़कों पर सजी दुकानों से पैदल चलना भी हो जाता दूभर नवीनगर : शहर की मुख्य सड़कों के किनारे फल, सब्जी, चना, अंडा व चाट बेचनेवाले दुकानदारों का फुटपाथ पर कब्जा है. सुबह होते ही बाजार वाली मुख्य सड़क पर दुकानें सज जाती हैं. नवीनगर बस स्टैंड चौक के पास […]
नवीनगर : शहर की मुख्य सड़कों के किनारे फल, सब्जी, चना, अंडा व चाट बेचनेवाले दुकानदारों का फुटपाथ पर कब्जा है. सुबह होते ही बाजार वाली मुख्य सड़क पर दुकानें सज जाती हैं. नवीनगर बस स्टैंड चौक के पास चाय-पान की दुकान से लेकर छोटे बड़े वाहनों का कब्जा है. वहीं, पुनपुन नदी पुल के उस पार अनुग्रह नारायण स्टेडियम के किनारे व थाना मोड़ चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों किनारे मांस मछली व पान की गुमटी वालों का कब्जा है.
वहीं, ऑटो भी सड़क पर ही जहां-तहां लगा रहता है, जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी होती है. सुबह छह बजने से लेकर देर रात तक इन अतिक्रमणकारियों का ही सड़क पर कब्जा होता है. इतना ही नहीं, पुनपुन नदी पर बने पुल पर पूरे दिन स्टैंड पड़ाव बना रहता है, जिसके कारण और ज्यादा परेशानी होती है. यहां ऐसा लगता है जैसे वाहन खड़ा करने के लिए ही इस पुल का निर्माण किया गया है. स्टैंड से लेकर बाजार तक फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होता है.
नवीनगरवासी अतिक्रमणकारियों से तंग आ चुके हैं. अब इस विषय पर बोलना नहीं चाहते हैं. आये दिन दुकानदार व आम लोगों में इसको लेकर तू-तू, मैं-मैं से लेकर हाथापाई तक होते रहती है. इसके बावजूद इस ओर न तो नगर पंचायत के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर जाता है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement