लोगों ने प्रशासन से की पानी निकासी की मांग
Advertisement
सड़क पर जलजमाव से आना-जाना मुश्किल
लोगों ने प्रशासन से की पानी निकासी की मांग हसपुरा : पटेल चौक के पास कुछ दूर तक मुख्य सड़क पर जमा पानी से लोगों को परेशानी हो रही है. यह हाल पुरानी टेलीफोन एक्सचेंज से पटेल चौक जाने पर कुछ ही दूरी पर सड़क है. बारिश जब भी होता है तो करीब एक-दो घंटे […]
हसपुरा : पटेल चौक के पास कुछ दूर तक मुख्य सड़क पर जमा पानी से लोगों को परेशानी हो रही है. यह हाल पुरानी टेलीफोन एक्सचेंज से पटेल चौक जाने पर कुछ ही दूरी पर सड़क है. बारिश जब भी होता है तो करीब एक-दो घंटे तक सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इससे पैदल तो क्या, बाइक से चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. ग्रामीण मनोज कुमार व मुस्तकीम कौसर बताते हैं कि बारिश के पानी से हमेशा सड़क पर पानी जमा हो जाता है.
इससे कहीं आना-जाना मुश्किल हो जाता है. यह सड़क हसपुरा का व्यस्तम सड़क है. इस पर दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सब्जी व अन्य दुकानों के कारण ग्रामीणों की भीड़ हमेशा लगी रहती है. मुख्य सड़क होने की वजह से दिन भर बड़े-छोटे वाहनों का भी चलना लगा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि शाम को बारिश से लोगों को गरमी से राहत तो मिली, पर सड़क पर जलजमाव से भारी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने सड़क पर पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement