Advertisement
बरडीह में महज एक बाइक के लिए महिला की हत्या!
मायके व ससुरालवालों के बयान विरोधाभासी मृतका के भाई के बयान पर सलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के सलैया थाना क्षेत्र के बरडीह गांव में 30 वर्षीय विवाहिता कुसुम देवी की हत्या मारपीट के बाद जहर देकर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, यह मामला संदेह के घेरे […]
मायके व ससुरालवालों के बयान विरोधाभासी
मृतका के भाई के बयान पर सलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिले के सलैया थाना क्षेत्र के बरडीह गांव में 30 वर्षीय विवाहिता कुसुम देवी की हत्या मारपीट के बाद जहर देकर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, यह मामला संदेह के घेरे में है.
मृतका के भाई प्रमोद कुमार व अन्य परिजनों की मानें, तो ससुराल वालों ने महज एक बाइक के लिए कुसुम की हत्या कर दी. वहीं, ससुरालवालों का कहना है कि कुसुम ने आत्महत्या की. ससुराल व मायके वालों के अलग-अलग बयान से मामला संदेह के घेरे में है. सलैया थाने की पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट होगी. उधर, पुलिसकर्मी घटना की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा भी हो जायेगा. सोमवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मृतका के भाई गया जिले के गुरूआ थाने के महादेव स्थान निवासी प्रमोद ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि दहेज में बाइक नहीं दिये जाने के कारण पति ललन यादव, ससुर विजय यादव, देवर धर्मेंद्र यादव व सास ने पहले मारपीट की और फिर जहर देकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात की है. इस संबंध में सलैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई प्रमोद के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पति, सास, ससुर व देवर को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
15 दिन पहले बेटी की ले ली थी जान
अपनी बहन के शव का पोस्टमार्टम कराने औरंगाबाद पहुंचे प्रमोद कुमार मीडियाकर्मियों को देखते ही फफक पड़ा. उसने कहा कि बहन के हत्यारों को फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. कुसुम का पति क्रूर व राक्षस है. 2006 में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में बाइक के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. कई दफे उसके साथ मारपीट भी की गयी.
मामला थाने तक पहुंचा, तो पुलिस ने समझाया भी. लेकिन, वह चाहता था कि दूसरी शादी कर ले. 15 दिन पहले अपनी बेटी की पटक कर हत्या कर दी थी. दूसरी बेटी जो चार साल की है, वह ननिहाल में रहती है. कितना बरदाश्त किया है, यह हमारा परिवार जानता है.
मेरी बाइक पर जमाना चाहता था कब्जा
महज एक बाइक के लिए इनसान अगर किसी की जान ले ले, तो इससे अधिक क्रूरता और क्या हो सकती है. कुसुम के भाई ने बताया कि नौ साल जैसे-तैसे मेरी बहन ने गुजारा. उसे डर लगता था कि कहीं ससुराल वाले जान न ले लें. हुआ भी वहीं. जब मेरी शादी हुई और ससुराल से बाइक मिली, तो ललन कुसुम को और प्रताड़ित करने लगा. वह चाहता था कि मेरी बाइक उसकी हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement