25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर डिग्री घोटाले ने खोली राज्य सरकार की पोल

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शोषित समाज दल की राष्ट्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक ग्राम पंचायत भवन, कझपा में हुई. इसमें बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात आदि प्रदेशों की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. तीन दिवसीय बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी. […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शोषित समाज दल की राष्ट्रीय समिति की तीन दिवसीय बैठक ग्राम पंचायत भवन, कझपा में हुई. इसमें बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात आदि प्रदेशों की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. तीन दिवसीय बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री व महिला नेत्री उषा शरण ने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्य इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे सत्ता प्राप्त करने के बाद भूल गये. भाजपा का कमजोर वर्गों के लिए प्रेम फांसी का फंदा बन गया. अब कमजोर वर्ग के लोगों को इससे सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, भाजपा व कांग्रेस एक समान है. इसका उदाहरण है अगस्ता व एकनाथ खडसे कांड.
बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्यों ने सपा, बसपा व राजद-जदयू को मूल्य विहीन व अवसरवादी दल करार दिया. पंचायत चुनाव में धन बल के उपयोग पर भी नाराजगी जतायी गयी. सदस्यों ने कहा कि बिहार का ताजा टॉपर डिग्री घोटाला सरकार की विधि व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बैठक में जयराम प्रसाद सिंह, लक्ष्मण चौधरी, रामचंद्र वर्मा, कमलेश कुमार मौर्य, जगदीश सिंह, रामप्रवेश सिंह यादव, पूनम कुमारी, उमेश पटेल, मथुरा प्रसाद अकेला, रामलखन चंद्र बोस, उर्मिला भारती व इंद्रदेव वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें