28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में विधि-व्यवस्था नदारद : कुशवाहा

ओबरा के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों की समस्या से हुए रूबरू ओबरा : काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को ओबरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्या से रूबरू हुए. चपरी गांव में कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने देवी मंदिर […]

ओबरा के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों की समस्या से हुए रूबरू
ओबरा : काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को ओबरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्या से रूबरू हुए. चपरी गांव में कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया. इसके बाद सांसद ने देवी मंदिर के पास पहुंच कर लोगों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का निबटारा किया.
चपरी निवासी सूर्यदेव सिंह ने आवेदन देकर छपरा मुख्य कैनाल की उड़ाही कराने की मांग की. साथ ही प्राथमिक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने की मांग की. श्री कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए . इस दौरान उन्होंने चपरा, चपरी, नारायणपुर, बेल, सननपुरा,अहियारी, चातर, मलवां, रामनगर, मुख्तियारपुर व खुदवां सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में आये दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा तंत्र फेल हो चुका है. राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.
अगर, राज्य की विधि व्यवस्था नहीं सुधरी, तो यहां की जनता ही एक न एक दिन सरकार के विरुद्ध आंदोलन के लिये सड़कों पर उतर जायेगी. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, रालोसपा नेता चंद्र भूषण वर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद, चिंटू गुप्ता, दाउदनगर जिला पार्षद राजीव रंजन कुमार, प्रवीण शर्मा, सुरिष्ठ सिंह, त्रिवेणी पांडेय, देवनंदन सिंह, अशोक सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें