24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपल के पेड़ से टकरायी बाइक, दो युवकों की मौत

एक युवक की घटनास्थल पर, तो दूसरे की पीएमसीएच ले जाने के दौरान हुई मौत हसपुरा-पचरूखिया मोड़ पर हुई दुर्घटना औरंगाबाद/हसपुरा : औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के उचित बिगहा गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गयी. इससे 20 वर्षीय पंकज कुमार व 17 वर्षीय विकास कुमार की […]

एक युवक की घटनास्थल पर, तो दूसरे की पीएमसीएच ले जाने के दौरान हुई मौत
हसपुरा-पचरूखिया मोड़ पर हुई दुर्घटना
औरंगाबाद/हसपुरा : औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के उचित बिगहा गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक अचानक पीपल के पेड़ से टकरा गयी. इससे 20 वर्षीय पंकज कुमार व 17 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गयी. दोनों हसपुराडीह गांव के ही रहने वाले थे. यह घटना हसपुरा-पचरूखिया रोड में हुई. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के सरौती निवासी नीरज कुमार मंगलवार को अपने मौसा के घर उचित बिगहा बाइक से आया था. बुधवार की सुबह मुन्ना राम का बेटा व उसके मौसेरे भाई पंकज कुमार ने बाइक की चाबी मांगी. हालांकि, नीरज ने पेट्रोल नहीं होने का बहाना भी बनाया, लेकिन पेट्रोल भराने के नाम पर पंकज ने उससे चाबी ले ली व अपने दोस्त विकास को बाइक पर बैठा कर इटवा पेट्रोल पंप की ओर चला गया. हसपुरा-पचरूखिया रोड में बाइक की गति पंकज ने बढ़ा दी, लेकिन वह बाइक को संभाल नहीं सका.
अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पीपल के पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. पेड़ में सिर टकराने के कारण पंकज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल हसपुरा लाया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए विकास को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर हसपुरा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची व दोन शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा.
बेटे का शव देख बेहोश हुई मां : सड़क दुर्घटना में अपने जवान बेटे की मौत के बाद मुन्ना राम सुधबुध खो बैठा. वहीं, मृतक की मां आशा देवी भी बेहोश हो गयी. वह जब होश में आती, तो कभी अपनी किस्मत को कोसती, तो कभी ईश्वर को. घर के अन्य परिजनों का हाल भी ऐसा ही था. चंद मिनट पहले जो पंकज सोकर उठा था, उसी का शव पड़ा देख परिजनों के मुंह से बोल ही नहीं निकल रहे थे. एक ही गांव से दो युवकों का शव देख ग्रामीण हैरान-परेशान हैं.
सांत्वना देनेवालों का लगा तांता
दो युवकों की मौत की खबर सुन कर उचित बिगहा गांव में आसपास के गांवों के नेताओं की भीड़ लग गयी.पूर्व मुखिया शबनम आरा, समाजसेवी राकेश मिश्रा, मुन्ना अहमद ,नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य संजय मंडल, अनिल कुमार आर्य, जिला पर्षद सदस्य शिवरतिया देवी के पति व सामाजिक कार्यकर्ता रामाश्रय प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष बम शर्मा, समाजसेवी संजय कुमार साधु व दिलीप कुमार ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली व पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. सभी नेताओं व समाजसेवियों ने मृतक के परिवार को सहायता राशि की मांग सरकार से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें