Advertisement
…तो दब गया होता देवंती की मौत का मामला
मृतका की मां व ममेरे भाई की प्राथमिकी से हुआ खुलासा औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज प्रखंड के जैन बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला व उसके तीन बच्चों की हुई हत्या की जांच पुलिस गंभीरता के साथ कर रही है. बुधवार को रफीगंज थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने स्वयं जाकर जैन बिगहा में मामले की […]
मृतका की मां व ममेरे भाई की प्राथमिकी से हुआ खुलासा
औरंगाबाद ग्रामीण. रफीगंज प्रखंड के जैन बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर महिला व उसके तीन बच्चों की हुई हत्या की जांच पुलिस गंभीरता के साथ कर रही है. बुधवार को रफीगंज थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने स्वयं जाकर जैन बिगहा में मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले तो मामले की तहकीकात की जा रही है.
मृतका देवंती देवी के भाई रामजन्म महतो ने अपने बहनोई सुभाष महतो व सुभाष के माता-पिता को आरोपित बनाया है. घटना की क्या सच्चाई है, हत्या है या आत्महत्या है, इस पर पुलिस गंभीरता से निगाह रख रही है. इधर, पता चला है कि जैन बिगहा गांव के कई ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की है. मृतका के मायके गोह थाना क्षेत्र के मलहद में भी मृतका की मां से पुलिस पूछताछ करेगी. जमीन विवाद की क्या सच्चाई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार देवंती देवी अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी.
ससुराल के लोग चाहते थे कि मायके वाली जमीन को उनके नाम कर दिया जायेगा, लेकिन देवंती मां के जिंदा रहते ऐसा करने से इनकार कर रही थी. इस बीच तीन जून को पति- पत्नी के बीच बहस हुई, पांच जून को तीन जून की कहानी ही दोहरायी गयी और उसी रात देवंती व उसके तीन बच्चों की हत्या कर शव जला दिया गया. वैसे ससुराल वाले हत्या की घटना से इनकार कर रहे हैं. लेकिन, सवाल यह उठता है कि देवंती व उसके बच्चों की हत्या नहीं हुई और अगर आत्महत्या की है तो पुलिस को क्यों नहीं बताया गया. अगर, ममेरे भाई रामजन्म ने पुलिस में रपट नहीं लिखवाई होती, तो शायद यह मामला दब गया होता. देखना यह है कि पुलिस देवंती की मां व ममेरे भाई को इंसाफ दिलाती है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement