Advertisement
औरंगाबाद सांसद को जान से मारने की धमकी
मामले की जांच के लिए पुलिस को लिखित शिकायत मिलने का इंतजार औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह को फिर जान से मार डालने की धमकी मिली है. घटना बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के बाद की है. उधर, फोन पर धमकी दिये जाने की घटना के तुरंत बाद सांसद श्री सिंह ने एक […]
मामले की जांच के लिए पुलिस को लिखित शिकायत मिलने का इंतजार
औरंगाबाद : सांसद सुशील कुमार सिंह को फिर जान से मार डालने की धमकी मिली है. घटना बुधवार की शाम साढ़े सात बजे के बाद की है. उधर, फोन पर धमकी दिये जाने की घटना के तुरंत बाद सांसद श्री सिंह ने एक मैसेज भेज कर एसपी को इस घटना की जानकारी दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
पता चला है कि बुधवार की शाम 7.37 बजे सांसद के मोबाइल फोन नंबर 9431223600 पर किसी ने 9523481475 नंबर से कॉल किया. तब फोन सांसद महोदय के एक सहयोगी के हाथ में था, जिससे फोन करनेवाले की बात हो रही थी.
करीब 29 सेकेंड तक चली इस बातचीत में उसने अपना नाम बताये बिना सांसद पर कुछ ऐसे लोगों को मदद करने का आरोप लगाया, जो उसकी नजर में ठीक नहीं है. कथित तौर पर कॉलर ने फोन पर कहा कि वह जिन लोगों की मदद कर रहे हैं, उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. यह भी कि वह ज्यादा तेज बन रहे हैं.
उन्हें चाकू मार दिया जायेगा, गोली मार दी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, धमकी दिये जाने की घटना के तुरंत बाद सांसद महोदय ने पुलिस कप्तान को फोन पर ही घटना की सूचना दी. इस बारे में पूछे जाने पर औरंगाबाद एसपी बाबूराम ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. इसकी लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सांसद श्री सिंह को धमकियां मिल चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement