अंबा : भीषण में चापाकल फेल हो गये हैं. इससे पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कुटुंबा प्रखंड के कई गांवों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. ऐसी हालत में भी पीएचइडी द्वारा चापाकल मरम्मत नहीं की जा रही है. यह मामला विभागीय मंत्री व सचिव के समक्ष तब उठाया गया, जब पीएचइडी मंत्री कृष्णनंद प्रसाद वर्मा मंगलवार को मगध प्रमंडल के सभी विधायकों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. स्थानीय विधायक राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बैठक में चापाकल खराब होने का मुद्दा उठाया और यह जानने की कोशिश की है कि आखिर क्या कारण है कि सरकारी चापाकल खराब हैं.
सचिव ने बताया कि चापाकल मरम्मत के लिए सभी प्रखंड में वैन भेजे गये हैं. जहां से भी चापाकल खराब होने की सूचना आती है, विभाग उसे मरम्मत कराता है. विधायक ने इस जवाब पर असंतोष जताया और कहा कि कुटुंबा विधानसभा के कौन-कौन से गांव में चापाकल मरम्मत की गयी है, उसका सूची हमें उपलब्ध करायी जाये. वहीं, विधायक ने अंबा के बंद पड़े जलमीनार से पानी का सप्लाइ नहीं किये जाने के मामला को भी उठाया. उन्होंने बताया कि सभी मामलों में मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने की बातें कही हैं.