Advertisement
रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, चार जख्मी
औरंगाबाद (नगर) : बारुण प्रखंड के जम्होर थाने के कर्मा बिगहा गांव में रास्ता विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें अजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, गजानन सिंह व अरुण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां […]
औरंगाबाद (नगर) : बारुण प्रखंड के जम्होर थाने के कर्मा बिगहा गांव में रास्ता विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें अजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, गजानन सिंह व अरुण सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मियों को परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां के चिकित्सकों ने जख्मियों का प्रारंभिक इलाज किया. दो लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया.
जख्मी के परिजनों ने बताया कि जबरन दुधेश्वर सिंह द्वारा रास्ते पर दीवार बनाया जा रहा. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पूर्व में भी थाने को दे दी गयी थी. थाना द्वारा उक्त रास्ता पर कार्य नहीं करने की बातें कहीं गयी थीं, फिर भी जबरन दीवार निर्माण कर रहे थे. इधर, जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामला क्या है, यह अभी मेरे संज्ञान में नहीं है. लेकिन, मारपीट की घटना हुई है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement