25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शमशेरनगर से अमृता व अरई से मीरी को मुखिया का ताज

मतगणना. दाउदनगर में चल रही है चार प्रखंडों के मतों की गिनती पंचायत चुनाव का परिणाम आते ही किसी के चेहरे खिले, तो किसे चेहरे मुरझा गये. मतों की गिनती को लेकर मतगणना केंद्र व इसके आसपास देर शाम तक गहमागहमी बनी रही. सभी लोगों की जुबान पर सिर्फ जीत-हार की चर्चा थी. आरओ ने […]

मतगणना. दाउदनगर में चल रही है चार प्रखंडों के मतों की गिनती

पंचायत चुनाव का परिणाम आते ही किसी के चेहरे खिले, तो किसे चेहरे मुरझा गये. मतों की गिनती को लेकर मतगणना केंद्र व इसके आसपास देर शाम तक गहमागहमी बनी रही. सभी लोगों की जुबान पर सिर्फ जीत-हार की चर्चा थी.
आरओ ने विजेताओं को दिये प्रमाणपत्र
दाउदनगर (अनुमंडल) : अनुमंडल के चारों प्रखंडों के दो-दो पंचायतों के परिणाम की अधिकारिक घोषणा करते हुए चुनाव जीतने वाले लोगों को निर्वाचन का प्रमाणपत्र संबंधित बीडीओ सह आरओ द्वारा दिया गया. दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर पंचायत से अमृता कुमारी (715 मत) ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रसीला देवी (614 मत) को 101 मतों से पराजित किया. इस पंचायत से सरपंच पद के लिए आशा कुमारी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शकुंतला देवी को पराजित किया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए माधुरी कुमारी व दयानंद कुमार निर्वाचित हुए.
अरई पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी मीरी कुमारी (697 मत) ने पनीया देवी (509 मत) को 188 मतों से पराजित किया. यहां से सरपंच पद पर प्रभावती देवी (1257 मत) ने गुड़िया देवी को 656 मतों से पराजित किया. पंचायत समिति सदस्य पद पर रीतम देवी (766 मत) निर्वाचित हुईं. समाचार लिखे जाने तक चौरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद का परिणाम आ चुका था. मुन्नी देवी ने 555 मत लाकर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या चार से जीत हासिल की. ओबरा प्रखंड के तेजपुरा पंचायत से चंदा देवी (805 मत) ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी (554 मत) को 351 मतों से हरा कर मुखिया निर्वाचित हुईं.
सरपंच से गीता देवी (939 मत) और पंचायत समिति सदस्य पद पर ललन सिंह व सुनैना देवी निर्वाचित हुए है. डिहरा पंचायत से मुखिया पद पर जयकेश कुमार (671 मत) ने मनोज सिंह (568 मत) को 103 मतों से पराजित किया. सरपंच पद पर सूर्यमुखी देवी ने 1064 मत लाकर जीत हासिल की. पंचायत समिति सदस्य पद से अवधेश सिंह यादव (292 मत) व अनुज राम (662 मत) निर्वाचित हुए हैं.
गोह प्रखंड के हथियारा पंचायत से विनोद महतो ने सत्येंद्र यादव को 48 मतों से हरा कर मुखिया पद पर कब्जा जमाया. सरपंच पद से विफन साव व पंचायत समिति सदस्य पद पर रामविनय कुमार डोम निर्वाचित हुए हैं. वनतारा पंचायत से मुखिया पद पर अखियार खां(845 मत) ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंद्रदेव यादव (835 मत) को 10 मतों से हरा कर जीत हासिल की. सरपंच पद से मृत्युंजय यादव व पंसस से क्यूमुद्दीन अंसारी निर्वाचित हुए हैं.
हसपुरा प्रखंड की पीरू से नागेंद्र कुमार (1033 मत), जैद अहमद ( 969 मत ) को 67 मतों से पराजित कर मुखिया पद पर निर्वाचित हुए. सरपंच से अरविंद कुमार व पंसस से प्रतिमा कुमारी व प्रगतिशील ने जीत हासिल की. पुरहारा पंचायत से राजकुमार मुखिया निर्वाचित हुए. यहां से सुरेंद्र यादव को सरपंच व दयाल साव को पंसस चुने गये हैं.
चारों प्रखंडों की तीन पंचायतों की मतगणना जारी : चारों प्रखंडों की तीन-तीन पंचायतों की सूची दूसरे दिन संभावित मतगणना की सूची में शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि दाउदनगर प्रखंड के चौरी की मतगणना अंतिम चरण में है. कनाप के मतों की गणना भी शुरू है. हसपुरा प्रखंड का अमझर शरीफ, डिंडिर व मलहारा पंचायतों की मतगणना शुरू थी. ओबरा प्रखंड के कंचनपुर, डिहरी पंचायतों की मतगणना अंतिम चरण में थी व उब की शुरू होने वाली थी. गोह प्रखंड के उपहारा व हसामपुर पंचायतों की मतगणना शुरू थी और तयाप की मतगणना शुरू होने वाली थी. सूत्रों ने बताया कि चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा देर रात तक किये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें