27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट नहीं देने के विवाद में मारपीट, केस दर्ज

20 हजार रुपये भी छीनने का आरोप औरंगाबाद (ग्रामीण) : पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी विशेष को वोट नहीं देना एक परिवार को महंगा पड़ गया. देव थाना क्षेत्र के देव गोदाम पर लोगों ने अचानक हमला कर महादलित मदन डोम की पिटाई कर दी व रुपये छीन लिये. इस मामले में मदन डोम ने […]

20 हजार रुपये भी छीनने का आरोप
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी विशेष को वोट नहीं देना एक परिवार को महंगा पड़ गया. देव थाना क्षेत्र के देव गोदाम पर लोगों ने अचानक हमला कर महादलित मदन डोम की पिटाई कर दी व रुपये छीन लिये. इस मामले में मदन डोम ने देव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें देव गोदाम निवासी सह मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा देवी के पति राजेंद्र पासवान, कन्हैया पासवान, कमलेश पासवान, संतन पासवान व बसंत पासवान को आरोपित बनाया है. पुलिस को दिये बयान में पीड़ित ने कहा है कि उक्त सभी आरोपित उस समय डोम टोली मुहल्ला पहुंचे, जिस वक्त अपने निजी जमीन में मकान बना रहा था.
आते ही सभी ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि वोट नहीं दिया, तो घर भी नहीं बनाने देंगे. जाते-जाते पॉकेट से 20 हजार रुपये भी छीन लिये. इधर, घटना की सूचना पाकर देव पुलिस भी पहुंची व जांच में जुट गयी. देव थाना के एसआइ व केस के अनुसंधानकर्ता बैजनाथ लाल ने बताया कि मारपीट व घर तोड़ने के मामले में धारा 341, 323, 504, 506, 379, 34 भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें