औरंगाबाद (ग्रामीण) : 19 जनवरी को गया में संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी. इस रैली के माध्यम से देश की दिशा व दशा तय होगी. बिहार तेजी से विकास कर रहा है. सड़कों का जाल बिछ चुका है.
आम अवाम भी चैन की सांस ले रही है. मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को दो टूक कहा है कि भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें गुरुवार को काराकाट सांसद महाबली सिंह ने बारुण व नवीनगर प्रखंड में कई सड़कों के शिलान्यास के दौरान कही. सांसद ने यह भी कहा कि काराकाट क्षेत्र में तेजी से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.
शेष सड़क है उसका कार्य प्रक्रिया में है. जल्द ही निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जायेगा.
सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बारुण-नवीनगर पथ से परसा, रेड़िया, बारुण जीटी रोड से बसतपुर, उर्दीना से नवादा, बगतरपा से घोरहा व सिरिस चरण पथ से तेंदुआ पथ का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार चौबे, उदय पटेल, राजेंद्र सिंह, मुकेश पटेल, उपेंद्र सिंह, योगेंद्र वर्मा, कवींद्र सिंह सहित भारी संख्या में संबंधित पथों से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण मौजूद थे.