औरंगाबाद (नगर) : सेवा पुस्त जमा नहीं करनेवाले प्रखंड शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई किये जाने की संभावना प्रबल हो गयी है.जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षकों का सेवा पुस्त उपलब्ध कराने के लिए कई बार पत्र भेजा गया. बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड शिक्षकों की सेवा पुस्त उपलब्ध नहीं करायी गयी.
इसके कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान व अन्य सुविधा नहीं दी जा रही है. बीडीओ ने प्रखंड शिक्षकों को कहा है कि सूचना प्राप्त के बाद, जो शिक्षक सेवा पुस्त जमा नहीं करते हैं और जिनकी सेवा पुस्त नहीं खुली है, वे अपनी सेवा पुस्त नहीं खुलवाते, तो उन शिक्षकों के ऊपर यह समझते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी कि उनका नियोजन गलत तरीके से हुआ है.क्योंकि बार-बार शिक्षा विभाग व प्रखंड शिक्षकों से सेवा पुस्त मांगा जा रहा है. बावजूद जमा नहीं किया जा रहा है.