पुलिस ने चोरी गये सामान से लदे टेंपो के साथ एक को किया गिरफ्तार
शिवगंज बाजार व मदनपुर बाजार की चार दुकानों में हुई थी चोरी
मदनपुर(औरंगाबाद) : मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार स्थित भवानी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल दुकान तथा मदनपुर बाजार स्थित गोल्डेन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल दुकान से बुधवार की रात लाखों का समान चोरी हो गया.
हालांकि, मदनपुर पुलिस ने एक चोर को टेंपो पर लदे चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया. शिवगंज के पीएनबी बैंक के नीचे स्थित भवानी इलेक्ट्रॉनिक्स का ताला व शटर तोड़ कर इनर्वटर,बैटरी, 26 मोबाइल, चार चिप बाजा, दो डीटीएच, छह चाइनीज लाइट को चुरा कर चोर गिरोह के सदस्य टेंपो (बीआर 02 टी-9745) में लाद कर मदनपुर लाये.
इसके बाद रात के 12 बजे चोर गिरोह ने मदनपुर बाजार स्थित गोल्डेन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल दुकान से टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि चुरा कर उसी टेंपो पर लाद कर गया की ओर ले जाने लगे, तभी पैट्रोलिंग गाड़ी पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही चार-पांच चोर भाग गये लेकिन, टेंपो चला रहे व्यक्ति को माल के साथ पुलिस ने दबोच लिया. भवानी इलेक्ट्रॉनिक्स शिवगंज के प्रोपराइटर नीरज कुमार (कठरी के रहनेवाले) ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 80 हजार का समान चोरी हो गया,जो इस टेंपो से समान बरामद किया गया है.
वहीं, गोल्डेन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर मो.गोल्डेन (दशवतखाप के रहनेवाले) ने बताया कि उनकी दुकान से लाखों रुपये के समान चोरी हो गये थे, जो कि एक बैग में चोरों के उक्त टेंपो में रखा गया था.