गोह (औरंगाबाद) : कड़ाके के ठंड से प्रखंड वासियों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दैनिक कार्य का समय भी बदल चुका है. प्रशासन ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे यात्रियों को, रिक्शा चालकों, छोटी, बड़ी वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.
बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि प्रशासन की ओर से अस्पताल, थाना, ब्लॉक, बस स्टैंड, चौराहे पर अलाव की व्यवस्था जरूरी है. लेकिन प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से प्रखंड वासी चिंतित हैं.