24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कल से मतगणना शुरू

औरंगाबाद (नगर) : जिले के 11 प्रखंडो में शांतिपूर्ण पंचायत संपन्न हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जोर -शोर से जुट गया है. मतगणना केंद्र पर बैरिकेडिंग, टेबल का निर्माण अंतिम चरण में है. दो जून की सुबह से जिले के सिन्हा कॉलेज व दाउदनगर के तरारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज […]

औरंगाबाद (नगर) : जिले के 11 प्रखंडो में शांतिपूर्ण पंचायत संपन्न हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जोर -शोर से जुट गया है. मतगणना केंद्र पर बैरिकेडिंग, टेबल का निर्माण अंतिम चरण में है. दो जून की सुबह से जिले के सिन्हा कॉलेज व दाउदनगर के तरारी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मतगणना शुरू हो जायेगी.
सुरक्षा की दृष्टीकोण से दोनों मतगणना केंद्रों पर दंडाधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिस तरीके से मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न हुआ है उसी तरीके से मतगणना भी निष्पक्ष संपन्न होगा.
इसमें जो भी लोग लापरवाही करेंगे और जांच के बाद सही पाया जायेगा तो उन मतगणना कर्मियों को सीधे बरखास्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. किसी प्रकार को कोई दुसाहस किया तो कानून का डंडा चलेगा. प्रशासन इसके लिये पूर्ण रूप से तैयार है. मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वाले व कराने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी. रैड माइगजेशन सामने होगा. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कोई भी व्यक्ति विजयी जुलूस नहीं निकाल सकते हैं और न ही डीजे बजा सकते हैं. इसे देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि मतगणना के परिणाम आने के बाद कौन व्यक्ति मारपीट व अशांति फैला सकते हैं वैसे लोगों को चिह्नित किया गया है.
किसी प्रकार की कोई शांति हुई तो सीधे उनलोगों पर कार्रवाई होगी. कोई भी शिकायत किसी को है तो वे अपील कर सकते हैं. कानून को हाथ में नही लें. जो लोग कानून को हाथ में लेंगे उनसे निबटने के लिये प्रशासन तैयार है. भीड को उकसाने वाले व्यक्ति सोचता होगा कि हमे पहचान नही होगी तो यह सोच गलत है. हुडदंग होगा तो भीड को उकसाने वाले से लेकर संबंधित प्रत्याशी के उपर कार्रवाई होगी.
दाउदनगर (अनुमंडल) प्रतिनिधि के अनुसार, पंचायत चुनाव की मतगणना की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पुराना अनुमंडल कार्यालय और डायट तरार के भवनों में मतगणना होनी है.
गुरुवार की सुबह आठ बजे यह प्रारंभ होगी. रोजाना शाम छह बजे तक ही मतगणना कार्य संपन्न किया जायेगा. प्रशासन का जोर अनावश्यक भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक है. मंगलवार को इस भवन में एसडीओ राकेश कुमार, डीसीएलआर मनोज कुमार एवं कोषागार पदाधिकारी रविश चंद्र कुमार ने तैयारी का जायजा लिया. हर पहलु पर गंभीरता से विचार किया और संबंधित एजेंसी या व्यक्ति को आवश्यक निर्देश दिये.
एसडीओ ने बताया कि एसएच-7 दाउदनगर-गया रोड में बाजार समिति और बुधन बिगहा के पास एक-एक ड्राप गेट बनाया जा रहा है. प्रत्याशी या अभिकर्ता पैदल ही यहां से मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगे. यदि इनका वाहन देखा जाता है तो उसे जब्त कर लिया जायेगा.
आम जनता के लिए कोई समस्या नहीं आयेगी. इसका ध्यान रखा गया है. इस इलाके में धारा 144 लागू है. आम आदमी अपनी यात्रा करते रहें रुके नहीं. डायट तरार भवन में ओबरा एवं गोह प्रखंड के पंचायतों का मतपत्र गिना जाना है ,जबकि पुराने अनुमंडल कार्यालय के दो कमरों में दाउदनगर एवं हसपुरा की मतगणना होगी. इन कमरों तक पहुंचने के लिए बने प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगे रहेंगे. महिला और पुरुष कर्मी जांच के लिए तैनात रहेंगे. एसडीओ ने बताया कि सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. पर्याप्त मात्रा में पारा मिलिटरी फोर्स उपलब्ध होगी. हर व्यक्ति के लिए इंट्री पास आवश्यक होगा और वह तय समय के लिए ही मान्य होगा .
उपद्रवियों पर पुलिस की रहेगी नजर, की जायेगी कार्रवाई
औरंगाबाद (कार्यालय). सभी 10 चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद प्रशासन मतगणना भी उसी तरह शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए कटिबद्ध दिख रहा है.
एसपी बाबू राम ने बताया कि मतगणना दो जून से प्रारंभ हो रही है. इसके मद्देनजर औरंगाबाद और दाउदनगर शहर में धारा 144 लागू रहेगी. एसपी ने बताया कि मतगणना में केवल प्रत्याशी का इलेक्शन एजेंट, मतगणना एजेंट और प्रत्याशी ही आयेंगे. इनके अलावा किसी भी व्यक्ति काे मतगणना केंद्र के भीतर आने पर रोक रहेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान या मतगणना पूर्ण होने पर किसी भी प्रत्याशी का समर्थक यदि हुड़दंग करते हैं या गड़बड़ियां फैलाने का प्रयास करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संबंधित प्रत्याशी भी कार्रवाई के घेरे में होंगे. एसपी ने कहा कि प्रत्याशी पूरी तरह जिम्मेवार होंगे, चाहे मतगणना के दौरान या फिर विजय जुलूस या जश्न मनाने का मामला हो.
विजय जुलूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि प्रत्याशी समर्थकों के साथ जीत की खुशी मनाना चाहते है तो अपने घर में जाकर मनाये. घर के बाहर या मतगणना केंद्र पर अगर नारेबाजी या हुड़दंग किया तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. एसपी ने कहा कि धारा 144 के तहत मतगणना केंद्र के आसपास या शहर में किसी भी प्रत्याशी के समर्थक अगर एक जगह इक्टठा पाये गये तो उन्हें उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें