Advertisement
बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा
नवीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सेना की बहाली के लिए पहुंचे हजारों युवकों को को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. युवकों को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है. यहां कोई बहाली नहीं है. इस पर युवकों ने अधिकारियों को बताया कि औरंगाबाद में फाॅर्म दुकान की दुकानों में खुलेआम बहाली के […]
नवीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सेना की बहाली के लिए पहुंचे हजारों युवकों को को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. युवकों को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है. यहां कोई बहाली नहीं है. इस पर युवकों ने अधिकारियों को बताया कि औरंगाबाद में फाॅर्म दुकान की दुकानों में खुलेआम बहाली के लिए फाॅर्म बेचे गये हैं. 27 से 29 मई तक बहाली होने की सूचना थी.
औरंगाबाद (नगर) : नवीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सेना की बहाली होने की सूचना पर हजारों युवक गुरुवार को कैंप में पहुंचने लगे. कैंप के समीप धीरे धीरे युवकों की भीड़ जुटने लगी. भीड़ को देख कर सीआरपीएफ के अधिकारी परेशान हो गये और भीड़ होने की वजह जानने की कोशिश की. इस दौरान जब युवकों से पूछताछ की गयी तो युवकों ने बताया कि 27 से 29 मई तक सेना की बहाली होने की जानकारी मिली थी. इसी बहाली में शामिल होने के लिए सभी लोग आयें हैं. इस पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने यहां कोई बहाली नहीं होनी है कि जानकारी दी. यह अफवाह कहां से फैली इसे पता करने की कोशिश की. इस दौरान युवकों ने कहा कि औरंगाबाद के फाॅर्म दुकान पर खुलेआम बहाली होने से संबंधित फॉर्म बेचे गये.
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि यहां कोई बहाली नहीं है. आपलोग चले जायें. गुमराह में न पड़ें. लेकिन, युवक जाने को तैयार नहीं थें. इसकी सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को दी. सूचना पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहू नवीनगर पहुंचे और युवकों को समझा बुझा कर वहां से हटाया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. इधर, शुक्रवार की सुबह शहर के कई फॉर्म दुकानों में छापेमारी एसडीपीओ पीएन साहू व थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा अंजय चौधरी के नेतृत्व की गयी.
इस दौरान भारत बुक सेंटर के संचालक मो कलाम व एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने सैकडों फर्जी फॉर्म के साथ हिरासत में लिया है. एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि दोनों दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. आखिर यह फॉर्म कहां से आया था और किसने उपलब्ध कराया था.
इसकी जांच की जा रही है. जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. बताते चलें कि इस बहाली में शामिल होने के लिए पिछले 10 दिनों से जिले के हजारों युवक परेशान थे. आचरण प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में युवक पहुंच रहे थे. साथ ही हो-हल्ला भी मचा रहे थे. लेकिन, सभी युवकों को आचरण समय पर बन कर मिल गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement