17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटेगा नहर में बना अवैध आउटलेट

डीएम ने किसानों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता से पूछा स्पष्टीकरण औरंगाबाद (नगर) : उतर कोयल नहर के 107 आरडी पर अवैध रूप से किसानों द्वारा होम पाइप लगा कर आउटलेट बनाये जाने के मामले में शुक्रवार को डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम ने सिंचाई विभाग […]

डीएम ने किसानों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता से पूछा स्पष्टीकरण
औरंगाबाद (नगर) : उतर कोयल नहर के 107 आरडी पर अवैध रूप से किसानों द्वारा होम पाइप लगा कर आउटलेट बनाये जाने के मामले में शुक्रवार को डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम ने सिंचाई विभाग व उत्तर कोयल नहर के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. डीएम आवास में आयोजित बैठक में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन किसानों द्वारा आउटलेट का निर्माण कराया गया है, उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध नवीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. साथ ही नहर में अवैध रूप से बनाये गये आउटलेट को अविलंब हटाया जाये, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. पिछली तिथि में पत्र भेजने से हम किसी अधिकारी को छोड़नेवाले नहीं है, बल्कि किसानों के साथ-साथ आपलोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 12 जनवरी को अवैध रूप से नहर में आउटलेट बनाया गया था, लेकिन विभाग स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब मामला उनके संज्ञान में आया, तो आपलोग बचने के लिए पिछली तिथि में पत्र भेजने लगे. जो पत्र भेजा गया है, उसमें चार मई 2016 को हस्ताक्षर किया गया है.
सात मई को कार्यालय से पत्र जारी हुआ और उनके पास 11 मई को पहुंचा. जबकि प्रत्येक सोमवार को होनेवाली बैठक में विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कुछ नहीं बोला गया. सिर्फ पत्र लिख कर बैठ गये. डीएम ने मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता से शो कॉज करते हुए दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रधान सचिव को पत्र भेजने का निर्देश अपनी गोपनीय शाखा के प्रभारी को दिया.
डीएम ने आगे कहा कि नहर में झारखंड से 2700 क्यूसेक पानी छोडा जाता है. लेकिन, झारखंड में ही अवैध आउटलेट बनाये जाने के कारण नवीनगर तक 900 से 1000 क्यूसेक पानी ही पहुंच पाता है.
एेसे में अब 107 आरडी में आउटलेट बना दिये जाने के कारण बारुण, नवीनगर, कुटुंबा, देव, मदनपुर व रफीगंज के किसानों के खेतो तक पानी नहीं पहुंच पायेगा. किसान लगातार आउटलेट हटाने की मांग को लेकर उन तक पहुंच रहे हैं. इसलिए उसे अविलंब हटाया जाये. साथ ही आउटलेट बनानेवालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. जो लोग परदे के पीछे से काम कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी.
बैठक में एसपी बाबू राम ने अधिकारियों से कहा कि इनती बड़ी लापरवाही हुई है, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे, सभी को जेल भेज देंगे. आपलोगों की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जिन लोगों ने नहर में आउटलेट का निर्माण करवाया है, वे स्वेच्छा से इसे तोड़ दें.
एसपी ने यह भी पूछा कि आउटलेट बनाने में किनका हाथ हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिस दिन आउटलेट बना है, उस दिन बारा गांव के रहनेवाले सेल टैक्स कमीशनर ने उनलोगों को बुलाया था. इसी बीच आउटलेट का निर्माण हो गया. बैठक में सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद व एसडीपीओ पीएन साहू के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें