19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण में बोगस वोटिंग कराने के आरोप में दो मतदानकर्मी निलंबित

बारुण में पांचवें चरण में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लगे थे. मतदाता वोट देने के लिए उत्साहित थे. 63 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला पर्षद के 20, मुखिया पद के 241, सरपंच के 92, पंचायत समिति के 159, वार्ड सदस्य के 638 व पंच […]

बारुण में पांचवें चरण में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदाता सुबह से ही वोट देने के लिए लाइन में लगे थे. मतदाता वोट देने के लिए उत्साहित थे. 63 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला पर्षद के 20, मुखिया पद के 241, सरपंच के 92, पंचायत समिति के 159, वार्ड सदस्य के 638 व पंच के 137 प्रत्याशियों का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है.
औरंगाबाद कार्यालय : बारुण प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती मानी जा रही थी. लेकिन, जिला पदाधिकारी कंवल तनुज व एसपी बाबू राम ने नौ घंटे तक लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सफल रहे. पांचवें चरण का मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होना था.
लेकिन, कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी थीं. इसके कारण जिससे निर्धारित समय के बाद भी मतदान की प्रक्रिया चली. इसका परिणाम है कि 63 प्रतिशत मतदान हुआ. यह प्रतिशत काफी अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि अभी तक सुबह सात बजे से तीन बजे तक जिन प्रखंडों में मतदान कराये जा चुके हैं वहां का प्रतिशत इससे काफी कम था.
लेकिन बारुण प्रखंड में प्रशासनिक व्यवस्था इतना चुस्त व दुरुस्त थी कि मतदाता मतदान के प्रति उत्सुक होकर मतदान केंद्रों की तरफ निकल पड़े. सुबह की आठ बजे प्राय: मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे लग गयीं थी, जो चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना लाइन में लगे रहे और मत डालने के उपरांत ही अपने घर लौटे. जिला पर्षद के 20, मुखिया पद के 241, सरपंच के 92, पंचायत समिति के 159, वार्ड सदस्य के 638 व पंच के 137 प्रत्याशियों का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद हो गया है.
हबसपुर केंद्र पर दुबारा होगा मतदान : बारुण में पंचायत चुनाव के दौरान 30 से 32 लोग हिरासत में लिये गये हैं. वहीं बोगस मतदान कराने के आरोप में दो मतदान कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. पी-वन व पी-थ्री के रूप में हबसपुर मतदान केंद्र पर मतदान करा रहे थे.
वहीं, पी-2 व पीठासीन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 120 हबसपुर जनकोप पंचायत में हैं. यहां पर बोगस वोट होने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर जब वहां पहुंचा तो मतदान केंद्र में एक व्यक्ति मत डाल कर लौट रहा था, जब उसकी जांच की गयी तो उसके हाथ में न तो स्याही लगी थी और न ही उसके पास मतदाता पहचान पत्र था.
यह व्यक्ति बोगस मतदान कर लौट रहा था, जिसके कारण उसे हिरासत में ले लिया गया. जब वहां पर मतदान कर्मचारी पी-वन और पी-थ्री से पूछा गया कि यह व्यक्ति कैसे बिना स्याही लगाये मतदान करने चला गया और बिना मतदाता पहचान पत्र के मत पत्र क्यो दिये गये, इस पर पी-वन ने बताया कि इस व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र घर पर छूट गया था. डीएम ने कहा कि यहां पर इस बात की पुष्टि हो गयी थी कि इस मतदान केंद्र पर फर्जी वोटर वोट डाल रहे है.
डीएम ने उसी समय आयोग से बात की और हबसपुर मतदान केंद्र का मतदान स्थगित कर दिया. इस मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराया जायेगा. क्योंकि इस बूथ पर फर्जी मतदान हुआ है. डीएम ने कहा कि बोगस वोट कराने में सहयोग करने वाला एक कर्मचारी पीएचइडी का किरानी है और दूसरा शिक्षा विभाग का है. इन दोनों की नौकरी से बरखास्त करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
डीएम ने यह भी कहा कि हबसपुर मतदान केंद्र पर कुछ लोग बोगस मतदान करने के लिये एक घर में छुपे हुए थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति के पास से 18 फर्जी मतदाता पहचानपत्र बरामद किये गये हैं. इसके विरुद्ध बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.120 मतदान केंद्र पर एक सिपाही से शस्त्र छीनने का प्रयास एक व्यक्ति ने किया था. उस पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें