12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में एक दारोगा समेत 16 मतदानकर्मी गिरफ्तार, मतदान रद्द

महिला सिपाहियों ने बोगस वोटिंग की वीडियो बनायी पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 60.25% वोट औरंगाबाद : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान सोमवार को औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के उब गांव स्थित बूथ संख्या 63, 64 और 65 पर बोगस वोटिंग करानेवाले एक दारोगा सहित सभी 16 मतदानकर्मियों को […]

महिला सिपाहियों ने बोगस वोटिंग की वीडियो बनायी
पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में 60.25% वोट
औरंगाबाद : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान सोमवार को औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के उब गांव स्थित बूथ संख्या 63, 64 और 65 पर बोगस वोटिंग करानेवाले एक दारोगा सहित सभी 16 मतदानकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें पीठासीन पदाधिकारी भी हैं. यह घटना लगभग साढ़े 11 बजे की है. मतदानकर्मियों की इस करतूतकी पोल वहां तैनात दो महिला सिपाहियों ने मोबाइल से वीडियो बना कर खोली. राज्य निर्वाचन आयोग ने इन तीनों बूथों पर मतदान को रद्दकर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, डीएम कंवल तनुज और एसपी बाबू राम सरसौली मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे. इस बीच उन्हें फोन पर उब के बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली. सूचना मिलते ही डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे. लेकिन, वहां न तो कोई गड़बड़ी की शिकायत करनेवाला दिखा और न ही गड़बड़ी दिखी. इसके बाद डीएम-एसपी ने बूथ संख्या 63, 64 और 65 की सुरक्षा में तैनात दारोगा ब्रजेश कुमार सिंह से पूछा, तो उन्होंने कहा कि सब सामान्य है. फिर, तीनों बूथों के पीठासीन पदाधिकारियों से पूछा, तो उन्होंने भी दारोगा के सुर में सुर मिलाया. तभी बूथ के अंदर तैनात दो महिला सिपाही बाहर आयीं और डीएम व एसपी के पास पहुंचीं. उन्होंने बूथ मैनेज कर बोगस मतदान करने व कराने की बात कही. उन्होंने डीएम व एसपी को अपना मोबाइल फोन दिया और बूथ के भीतर का वीडियो दिखाया. वीडियो में दारोगा, पीठासीन पदाधिकारी व कर्मचारी बोगस वोटिंग करते और मुहर मारते दिख रहे हैं.
वीडियो में यह भी दिखा कि उक्त कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ कुछ लोग भी बैलेट पेपर पर मुहर मार कर बक्से में डाल रहे हैं. वीडियो देख कर डीएम और एसपी ने मोबाइल पर राज्य निर्वाचन आयोग से बात की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर दारोगा सहित पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बक्से व बैलेट पेपर जब्त कर लिये. इसके अलावा डीएम व एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने आसपास के गांवों में छापेमारी कर गलत तरीके से वोटिंग करनेवाले 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया.
अभिमन्यु शर्मा ने कराया था बूथ मैनेज : डीएम
डीएम ने बताया कि उब मतदान केंद्र संख्या 63, 64 व 65 को पूर्व मुखिया अभिमन्यु शर्मा ने मैनेज करवाया था. इसकी जानकारी हमें मिली थी, इसीलिए उक्त बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. इन तीनों बूथों पर कड़ी नजर थी. इन बूथों पर तैनात महिला सिपाहियों ने मोबाइल से वीडियो बना कर मामले का खुलासा किया. डीएम ने कहा कि उक्त बूथ पर सभी लोग मैनेज्ड थे. दारोगा, पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी पोलिंग पार्टी एकमत होकर गलत तरीके से वोटिंग कर-करा रहे थे. अभिमन्यु शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
420 लोग गिरफ्तार, 47 वाहन किये गये जब्त
पटना. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को 62 प्रखंडों में 60.25 प्रतिशत वोट पड़े. मतपत्रों की मिसप्रिंटिंग, मतपत्रों का बदलाव के कारण दर्जनों बूथों का मतदान रद्द कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान ने बताया कि राज्य भर से 420 लाेगों को गिरफ्तार किये गये हैं और 47 वाहनों को जब्त किया गया है.
औरंगाबाद के ओबरा के तीन बूथों के अलावा समस्तीपुर जिले के सिंघिंया प्रखंड के बूथ संख्या 125 व 126 पर कब्जा किये जाने के कारण मतदान रद्द कर दिया गया. उधर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 387 पर मतदान दूषित किये जाने का कारण मतदान रद्द कर दिया गया. इसके अलावा नालंदा जिले की थरथरी व आस्था पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशियों का मतपत्र अदला-बदली होने के कारण वहां मतदान रद्द कर दिया गया है. किशनगंज जिले की मटियारी पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सिंबल में गलत प्रिंट होने के कारण मतदान रद्द कर दिया गया. इसी तरह से समस्तीपुर जिले के शिवाजी प्रखंड की धिवाही पंचायत के सरपंट पद के लिए प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के बाद भी मतपत्र में नाम छप जाने के कारण 14 बूथों का मतदान रद्द करना पड़ा. मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड की खुटाही पंचायत के बूथ संख्या 110 व 115 पर दो गुटों में झड़प के कारण मतदान नहीं हुआ.
इसके कारण मतदान रद्द कर दिया गया. दरभंगा जिले के मनिहारी प्रखंड में पंचायत समिति के सदस्य के मतपत्र की प्रिंटिंग मेें भूल के कारण सभी 12 बूथों का चुनाव रद्द कर दिया गया. इसी तरह से दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य के नाम में मिसप्रिंटिंग के कारण दो बूथों का मतदान रद्द कर दिया गया.
मतदान के दौरान गया जिले के नीमचक बथानी के सरेन पंचायत के बूथ संख्या 46 पर मुखिया प्रत्याशी रंजीत यादव व शाहिदा खातून के पति मो जुबैद के समर्थकों के बीच मारपीट व गोलीबारी की गयी. इसमें पुलिस द्वारा एक एयरगन व एक 315 बोर के 50 जिंदा कारतूस व 12 बोर के 250 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. यहां पर पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर में राजकीय मध्यविद्यालय रुपौली के बूथ नंबर 309 व 310 पर पूर्व जिला पार्षद के पति व उनके समर्थकों और जिला पर्षद के प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इस चरण मुखिया, सरपंच, पंच, जिला पर्षद के 129, पंचायत समिति सदस्य के 1284, मुखिया के 941, सरपंच के 941, ग्राम पंचायत सदस्य और पंच के 12863 पदों के लिए 13307 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें