Advertisement
आसमान से बरस रही आग तापामान 42 डिग्री पहुंचा
औरंगाबाद नगर : जैसे-जैसे गरमी का मौसम परवान पर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे तापामान भी बढ़ता जा रहा है. सुबह में सूरज निकलते ही शहर से लेकर गांव तक लोग गरमी से परेशान दिखाई दे रहे है़ गरमी व तपिश से आमलोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी व्याकुल हो उठे है़ं कड़ी धूप में मासूम बच्चे […]
औरंगाबाद नगर : जैसे-जैसे गरमी का मौसम परवान पर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे तापामान भी बढ़ता जा रहा है. सुबह में सूरज निकलते ही शहर से लेकर गांव तक लोग गरमी से परेशान दिखाई दे रहे है़
गरमी व तपिश से आमलोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी व्याकुल हो उठे है़ं कड़ी धूप में मासूम बच्चे विद्यालय आने-जाने को मजबूर है़ं स्कूली बच्चों कह रहे हैं कि डीएम अंकल कुछ दिनों के लिए विद्यालय बंद करा दीजिए, ताकि भीषण गरमी से राहत मिल सके.
बुधवार को पूरे दिन गरम हवा चलने के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे़ शहर की हालत यह हो गयी कि 10 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. जिले की तापामान 42 डिग्री मापा गया.
जो लोग किसी काम से घर से बाहर निकले हुए थे, वे अपने चेहरे कपड़ों से ढंके हुए थे. महिलाएं छाता लगा कर आॅफिस या अन्य जगहाें पर जाती दिखीं. लोगों का कहना है कि काफी वर्षों बाद अप्रैल माह में इस तरह का गरमी पड़ रही है़ अभी मई व जून का महीना बाकी है, क्या होगा वह तो बाद में पता चलेगा.
इधर, गरमी को देखते हुए डीएम कंवल तनुज ने समाजसेवियों व अधिकारियों को शहर के चौक-चौराहों पर पनशाला खोलने की अपील की है़ साथ पीएचइडी के कार्यपालक अंभियता को निर्देश दिया है कि जिले में बंद पड़े सभी चापाकलों को तत्काल ठीक कराया जाये.
साथ ही पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों में टैंकर से पानी पहुंचाया जाये. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं कर व्यवस्था करें, ताकि गरमी से बीमार पड़नेवाले लोगों का इलाज किया जा सके. इधर, औरंगाबाद शहर को कम बिजली मिल रही है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. शहर के लोग देर रात तक गरमी से राहत पाने के लिए सड़कों व छतों पर टहलते देखे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement