Advertisement
नौ बच्चे मुक्त, तीन हिरासत में
डेहरी ऑन सोन व बारुण से बहला-फुसला कर लाये गये थे सभी बच्चे औरंगाबाद नगर : डेहरी ऑन सोन व बारुण से बहला-फुसला कर लाये गये नौ बच्चों को नगर थाने की पुलिस ने औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप से मुक्त कराया और तीन लोगों को हिसरात में लेकर पूछताछ कर रही है. मुक्त […]
डेहरी ऑन सोन व बारुण से बहला-फुसला कर लाये गये थे सभी बच्चे
औरंगाबाद नगर : डेहरी ऑन सोन व बारुण से बहला-फुसला कर लाये गये नौ बच्चों को नगर थाने की पुलिस ने औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप से मुक्त कराया और तीन लोगों को हिसरात में लेकर पूछताछ कर रही है. मुक्त कराये गये बच्चों में डेहरी ऑन सोन के जीतू कुमार, छोटू कुमार, अक्षय कुमार, अमरजीत कुमार, संदीप कुमार व विशाल कुमार और बारुण के मोहम्मद आरिफ, मो सद्दाम व सरफराज हैं.
जानकारी के अनुसार, डेहरी थाना क्षेत्र के मकराइन गांव निवासी पिंटू कुमार ने काम दिलाने का झांसा देकर सभी नौ बच्चों को लेकर औरंगाबाद आया, जहां खाना बनाने के कारीगर औरंगाबाद शहर के गांधी मैदान मुहल्ले के रहनेवाले सत्येंद्र प्रसाद व बारुण के बतसपुर निवासी मुन्ना सिंह को सौंप दिया.
इसकी भनक भारतीय सेवा दल के कार्यकर्ताओं को लगी, तो संस्था के अध्यक्ष विभांशु मिश्रा, सूरज अग्रवाल, राकेश कुमार, प्रियंका वर्मा व अमित कुमार ओवरब्रिज के पास पहुंचे और सभी बच्चों को अपने कब्जे में लेकर नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे नगर थाने के दारोगा रितेश कुमार ने सभी बच्चों को थाने ले गये और बच्चों को लानेवाले तीनों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि कुछ लोग गांव-देहात में गरीब परिवार को शादी-विवाह में काम दिलाने के नाम पर बहला-फुसला लेते हैं और फिर होटलों में कम पैसे में मजदूरी करवाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement