औरंगाबाद (नगर) : देव में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सूर्य महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय में एक बैठक जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.
इसमें एसपी उपेंद्र शर्मा भी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने कहा कि इस वर्ष छह व सात फरवरी को दो दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छह फरवरी को सूर्य महोत्सव का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराये जाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि पहले से बेहतर महोत्सव इस बार आयोजित होगा. पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के उद्देश्य से ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कलाकारों को बुलाया जायेगा.
इसे अलावे बिहार के प्रतिष्ठित कलाकारों व स्थानीय कलाकारों को पर्याप्त समय मंच पर जलवा बिखेरने के लिए दिया जायेगा. महोत्सव के दौरान सरकारी विभाग के स्टॉल भी लगाये जायेंगे.
इस दौरान विकास मेला भी आयोजित होगा. महोत्सव के दौरान कवि सम्मेलन, पेंटिंग, मेहंदी, क्विज व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. पूरे देव शहर को रंग बिरंगे लाइट से सजाने, महोत्सव के दौरान देव क्षेत्र की साफ-सफाई करने,पर्याप्त बिजली आपूर्ति, पेयजल पर भी समीक्षा की गयी.
इस दौरान कल्याणकारी योजनाओं के पैसे भी बांटे जायेंगे. एसपी ने कहा कि महोत्सव को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार झा, सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती, देव प्रमुख ममता देवी, जिला पार्षद मनोरमा देवी के अलावे देव बीडीओ, सीओ, पीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे. बैठक से संबंधित जानकारी डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने प्रेस बयान जारी कर दी है.