Advertisement
लेदी दोहर में आग से पांच घर जले, महिला झुलसी
अंबा(औरंगाबाद) : सिमरा थाना क्षेत्र के लेदी दोहर गांव में शनिवार की दोपहर में आग लग गयी, जिसमें चार महादलितों के घर व एक दुकान जल कर राख हो गये. इसके अलावा एक महिला भी झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, आग से लेदी दोहर गांव के जनार्दन राम, अलख राम, हरि राम व चंकु राम […]
अंबा(औरंगाबाद) : सिमरा थाना क्षेत्र के लेदी दोहर गांव में शनिवार की दोपहर में आग लग गयी, जिसमें चार महादलितों के घर व एक दुकान जल कर राख हो गये. इसके अलावा एक महिला भी झुलस गयी.
जानकारी के अनुसार, आग से लेदी दोहर गांव के जनार्दन राम, अलख राम, हरि राम व चंकु राम के घर व शिवकुमार राम की दुकान भी जल गयी, जिससे हजारों की क्षति हुई है. आग से अलख राम के बेटे देवकुमार राम का सारा समान जल गया और उसकी पत्नी सरिता देवी बुरी तरह झुलस गई. सरिता दरमी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका है. परिजनों ने उसका इलाज सदर अस्पताल, औरंगाबाद में कराया. इस घटना में चार बकरी भी जल गयी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ग्रामीण बताते हैं कि जैसे ही आग की लपेटें नजर आयीं, उस पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही चली गया.
सूचना मिलते ही दल-बल के साथ सिमरा थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव गांव पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग की चपेट में चारों घर व दुकान आ गये. सूचना पाकर सीओ ठुईंया उरांव ने भी जाकर घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों को तीन-तीन हजार रुपये दिये गये हैं. राजकीय प्रावधानों के अनुरूप और भी सहायता मुहैया करायी जायेगी.
इधर, मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि अग्निपीड़ितों को सरकार थोड़ी सी राशि देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है. सरकार सभी अग्निपीड़ितों को मुआवजे के साथ-साथ इंदिरा आवास भी दे. उन्होंने कहा कि इस गरमी में लगभग हर दिन आग लग रही है, इसके बावजूद सरकार थाना स्तर पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की है. सरकार को सभी थानों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement