Advertisement
श्रीकृष्णनगर से लाखों की शराब बरामद
कार्रवाई. हत्या के आरोपितों को पकड़ने के लिए की गयी छापेमारी में मिली सफलता प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद शराब का अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को हत्या के आरोपितों को पकड़ने के लिए की गयी छापेमारी में पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये की शराब बरामद की. औरंगाबाद (कार्यालय) : […]
कार्रवाई. हत्या के आरोपितों को पकड़ने के लिए की गयी छापेमारी में मिली सफलता
प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद शराब का अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को हत्या के आरोपितों को पकड़ने के लिए की गयी छापेमारी में पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपये की शराब बरामद की.
औरंगाबाद (कार्यालय) : औरंगाबाद शहर के श्रीकृष्णनगर मुहल्ला से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन ने इसकी कीमत लाखों रुपये बतायी है.
एसपी बाबू राम ने भी कहा है कि पुलिस को शराब माफियाओं द्वारा छुपा कर रखी गयी शराब को बरामद करने में एक बड़ी कामयाबी मिली है. बरामद की गयी शराब से संबंधित नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय शर्मा की हत्या की घटना में पुलिस छापेमारी करते हुए अहरी मुहल्ला पहुंची, जहां दूसरे संजय शर्मा के घर की एक छत में बॉक्स बना कर शराब छुपा कर रखी गयी थी. पुलिसकर्मी जब छत के नजदीक पहुंचे, तो देखा कि अंगरेजी शराब से भरा हुआ कार्टून रखा है. इसे तत्काल जब्त कर थाने में लाया गया है.
हालांकि, शराब माफिया भागने में सफल रहा. लेकिन, इस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. औरंगाबाद में बरामद हुई शराब के बारे में बताया जाता है कि पूर्ण शराबबंदी किये जाने के बाद छुपाकर रखे जानेवाले शराब की मात्रा सबसे ज्यादा औरंगाबाद में बरामद हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement