Advertisement
भयमुक्त होगा पंचायत चुनाव
डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा औरंगाबाद/देव : मंगलवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार ने देव स्थित सर्किट हाउस में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्व व पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की़ इस दौरान डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर्व हर हाल में शांतिपूर्ण, […]
डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा
औरंगाबाद/देव : मंगलवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार ने देव स्थित सर्किट हाउस में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्व व पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की़ इस दौरान डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर्व हर हाल में शांतिपूर्ण, भाईचारे व सौहार्द के साथ संपन्न कराना पुलिस की एक बड़ी जिम्मेवारी है़
पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाने में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे़ पर्व व जुलूस के दौरान जिस स्थलों पर पूर्व में किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न हुआ है, वैसे स्थलों का निरीक्षण करते हुए वहां पर सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त करें साथ ही अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे़ डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में नयी शराब नीति के तहत पूर्ण शराबबंदी की गयी है़
इसे हर हाल में लागू करना पुलिस की एक बड़ी जिम्मेवारी है़ जिस थाना क्षेत्र में शराब बेचते, पिलाते व पीते पकड़े जायेंगे उन लोगों पर तो कार्रवाई होगी ही उस थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष भी जिम्मेवार होंगे और उन पर भी कार्रवाई होगी़ इसके लिये बॉर्डर एरिया पर चेक पोस्ट लगा कर सघन चेकिंग अभियान करने का निर्देश दिया़ डीआइजी ने यह भी निर्देश दिया कि औरंगाबाद जिले में 24 अप्रैल से पंचायत चुनाव शुरू होनेवाला हैं.
इसे ध्यान में रखते हुए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी अभियान करना सुनिश्चित करें. हर हाल में शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है़ चुनाव को लेकर जिले के सभी बॉर्डर इलाकों को सील किया जायेगा़ बैठक समाप्ति के बाद डीआइजी ने देव चैती छठ मेले का निरीक्षण विधि व्यवस्था की जानकारी ली़ बैठक में एसपी बाबू राम, एसडीपीओ पीएन साहू, संजय कुमार के अलावे सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement