देवकुंड (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला में 60 हजार रुपये चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका धर्मशीला कुमारी ने बतायी की शनिवार को अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया.
शेष 60 हजार रुपये कार्यालय के गोदरेज के लॉकर में रखे थे. इसके बाद चावी को वहीं रख दिया. गोदरेज का बाहर दरवाजा लॉक नहीं होता है.इसके कारण सभी खिड़की व दरवाजा बंद कर दिये थे. लेकिन एक खिड़की भूल से खुली रह गयी. सोमवार को विद्यालय आकर देखा तो गोदरेज का दराज खुला है और उसमें चावी लगा हुआ है.
इसकी जानकारी बीइओ को दी. उन्होंने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने को कहे. लेकिन मैं बच्चों से पूछताछ करने लगी. तीसरा वर्ग का एक बच्च विशाल कुमार ने बताया कि मैडम जी रौशनवा आउ सोनुआ ओफीसवा में हेलल हलउ ओकर बाद निकल के ऊपरे कोठवा पर जाके पइसवा बाटईत हलई. मैं रौशन और सोनू से पूछताछ करने पर इन लोगों ने पैसा लेने की बात से इनकार कर दिया. इसकी जानकारी उपहारा थाने की पुलिस को दी गयी है.
इस संबंध में शिक्षा समिति के अध्यक्ष धनंजय यादव ने बताया कि विद्यालय खुला तो प्रधानाध्यापिका पैसा की खोजबीन जारी की. लेकिन पैसा छात्रों ने नहीं चुराया है. यह जांच का मामला है,जब प्रधानाध्यापिका के पास पोशाक व छात्रवृत्ति का पैसे बच गये थे तो उन्होंने घर पर क्यों नहीं ले गये.
शिक्षा समिति सचिव पूनम देवी ने बतायी कि प्रधानाध्यापिका की लापरवाही भी है. क्योंकि एक खिड़की को खुले क्यों छोड़ दिये थे. गोदरेज का मुख्य दरवाजा जब बंद नहीं होता है तो इसमें रुपये रखने ही नहीं चाहिए था.