जनभावना पर खरा उतर रही सरकार : विधायकदाउदनगर (अनुमंडल) .विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार के शराबबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सामाजिक बुराइयां खत्म होने लगी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया. घरेलू हिंसा, महिलाओं की प्रताड़ना व कई तरह के अपराधों में कमी आने लगी है, जो नाबालिग शराब के नशा का शिकार बनते थे वे अब इस बुराई की जद में आने से बच जायेंगे. सरकार जनभावना पर खरी उतर रही है. इससे राज्य का चतुर्दिक विकास होगा. समाज के सभी लोगों से अपील की कि यदि कोई चोरी चुपके इस कार्य को कर रहा हो तो प्रशासन को सूचना दें. संस्कारयुक्त बेटी बेटे से कम नहींदाउदनगर (अनुमंडल). रामनवमी के अवसर पर स्थानीय सत्संग नगर में आयोजित प्रवचन में बुधवार की रात प्रवचन देते हुए कुमारी माया सरस्वती उर्फ मीरा जी ने कहा कि आपकी संस्कारयुक्त बेटी किसी भी बेटे से कम नहीं है. उन्होंने पार्वती के जन्म से लेकर पार्वती-शिव विवाह तक के प्रसंग को बडे ही रोचक ढंग से सुनाया. सामाजिक संदेश देने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज भी छठ पर्व करनेवाली मातायें सूर्य भगवान से पांच पुत्र व एक ही पुत्री देने की मांग करती हैं. यह ठीक नहीं है.महाआरती आजदाउदनगर (अनुमंडल) . शुक्रवार को बाजार स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा. रामनवमी विकास परिषद के पप्पु गुप्ता ने बताया कि शाम में महाआरती होगी. ध्वज पूजा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम होगा.
Advertisement
जनभावना पर खरा उतर रही सरकार : विधायक
जनभावना पर खरा उतर रही सरकार : विधायकदाउदनगर (अनुमंडल) .विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार के शराबबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सामाजिक बुराइयां खत्म होने लगी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया. घरेलू हिंसा, महिलाओं की प्रताड़ना व कई तरह के अपराधों में कमी आने लगी है, जो नाबालिग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement