हर हाल में शांतिपूर्ण संपन्न होगा पंचायत चुनाव : एसपी एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की मासिक बैठक फोटो नंबर-23,परिचय- बैठक करते एसपी बाबू राम व अन्य. प्रतिनिधि4औरंगाबाद (नगर)गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानेवार लंबित मामलों का समीक्षा किया. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जो मामला लंबित है उसे प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करे. इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी, जो न्यायालय से फरार चल रहे है वैसे लोगों को अविलंब गिरफ्तार करे. मद्यनिषेध पर चर्चा करते हुए एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पूर्णरूप से शराबबंदी सरकार द्वारा की गयी है. हर हाल में इसका अनुपालन करना है,जो लोग शराब बेचते,पीते, बनाने वालों पर विशेष नजर रखे. साथ ही क्षेत्र में अभियान चला कर ऐसे लोगों को पकड़ने का कार्रवाई करें. जिस थाना क्षेत्र में शराब बनते और बेचते लोग पकड़े जायेंगे उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष जिम्मेवार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने नक्सलियों विरुद्ध सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में दस चरणों में चुनाव होना है. इसे हर हाल में निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण कराना पुलिस की जिम्मेवारी है. पिछले चुनाव में जिन बूथों पर अपराध की घटना घटी है वैसे बूथों को चिन्हित करे. साथ ही चुनाव में विधि व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करे. बैठक में एसडीपीओ पीएन साहू, एएसपी अभियान राजेश भारती, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार के अलावा सभी थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हर हाल में शांतिपूर्ण संपन्न होगा पंचायत चुनाव : एसपी
हर हाल में शांतिपूर्ण संपन्न होगा पंचायत चुनाव : एसपी एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की मासिक बैठक फोटो नंबर-23,परिचय- बैठक करते एसपी बाबू राम व अन्य. प्रतिनिधि4औरंगाबाद (नगर)गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानेवार लंबित मामलों का समीक्षा किया. पुलिस अधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement