24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन चार सौ प्रत्याशियों ने किये नामांकन

तीसरे दिन चार सौ प्रत्याशियों ने किये नामांकन फोटो नंबर-25 से 37 तक,परिचय- नामांकन करनेवाले प्रत्याशीअंबा(औरंगाबाद). कुटुंबा प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन काफी भीड़ रही. पिछले दो दिनों के बजाय गुरुवार को रिकार्ड तोड़ नामांकन के लिए परचे भरे गये. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुल चार सौ उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए […]

तीसरे दिन चार सौ प्रत्याशियों ने किये नामांकन फोटो नंबर-25 से 37 तक,परिचय- नामांकन करनेवाले प्रत्याशीअंबा(औरंगाबाद). कुटुंबा प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन काफी भीड़ रही. पिछले दो दिनों के बजाय गुरुवार को रिकार्ड तोड़ नामांकन के लिए परचे भरे गये. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुल चार सौ उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए परचे भरे. इसमें 207 महिलाएं व 193 पुरुष शामिल हैं. बीडीओ सह आरओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 45 पुरुष 43 महिला, सरपंच के लिए 20 पुरुष 12 महिला, पंचायत समिति लिए 23 पुरुष 21 महिला, वार्ड सदस्य के लिए 88 पुरुष, 102 महिला व पंच के लिए 17 पुरुष व 29 महिलाओं ने अपनी नामांकन किये. कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखिया पद के लिए मटपा से शिवनाथ पासवान, महराजगंज से सुभाष कुमार, भरौंधा से शांति देवी, परता से दिनेश कुमार राय, वर्मा से सरिता देवी, मंजु देवी व रोजी परवीन, कुटुंबा से सावित्री देवी, पीपरा बगाही से महेश प्रजापति, सिंधु सिंह, डुमरा से मो ईशा, मो रिजवान, महराजगंज से विनोद राम, शत्रुघ्न भुईयां व विनोद कुमार पासवान, दधपा से शिला देवी, सावित्री देवी, रीना देवी, संडा से गुलशन आरा, विजय ठाकुर, डॉ रामलखन विश्वकार्मा व पुष्पक धीरेंद्र कुमार मालाकार, कर्मा बसंतपुर से बेबी सिंह चंद्रवंशी, अंबा से माधुरी देवी, किरण देवी, विमला देवी, बलिया से आदित्य कुमार व धनवरती देवी आदि ने नामांकन किया. पंचायत समिति पद के लिए डुमरी से अजय कुमार, तेलहारा से कुंती देवी, कुटुंबा से संजय पासवान की पत्नी नीलम देवी आदि ने नामांकन किया. सरपंच पद के लिए कुटुंबा से दुर्गावती देवी, पीपरा बगाही से प्रमोद राम, जगदीशपुर से अनिल कुमार, कर्मा बसंतपुर से सविता देवी आदि ने नामांकन किया. बताते चले कि पांचों पद के नांमाकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. मुखिया का नामांकन बीसीओ महफूज आलम, पंचायत समिति का सीओ ठुईयां उरांव, पंच का सीडीपीओ आशा कुमारी, सरपंच का एलइओ इंदु शर्मा व वार्ड का नामांकन बीइओ परशुराम प्रसाद के देख-रेख में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें