घूस लेते मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक गिरफ्तार फोटो- 7 एयूआर 11- मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर ले जाते निगरानी के अफसर.एजुकेशन लोन के एवज में एक छात्र के परिजन से 23 हजार रुपये ले रहे थे बैंक प्रबंधक डीआइजी (निगरानी) से शिकायत के बाद पटना से आयी टीम ने की कार्रवाईप्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (कार्यालय)मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब के शाखा प्रबंधक देव कुमार तांती को पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को 23 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. शाखा प्रबंधक एजुकेशन लोन (शिक्षा ऋण) के एवज में एक छात्र के परिजन से कमीशन के रूप में घूस मांग रहे थे. सूचना है कि निगरानी की टीम एजुकेशन लोन से संबंधित दस्तावेज जब्त कर बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार कर पटना ले गयी.जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग की टीम, जिसमें एसपी विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर महेश कुमार, अतुल दत्ता व अमरनाथ सिंह थे, गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब पहुंची और शाखा प्रबंधक को शिक्षा लोन के बदले 23 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों पकड़ लिया. इस बारे में निगरानी की टीम ने बताया कि ओबरा प्रखंड के नहरो डिहरी गांव के स्वर्गीय मनोज सिंह का पुत्र सनी कुमार पुणे में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. छात्र को एजुकेशन लोन की जरूरत पड़ी, तो उसके चाचा विजय सिंह ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब में लोन के लिए आवेदन दिया. बैंक प्रबंधक ने दो लाख 80 हजार रुपये लोन देने के एवज में विजय सिंह से 28 हजार रुपये कमीशन के रूप में घूस मांगा, लेकिन 23 हजार रुपये पर बात तय हुई. इधर, विजय सिंह ने इसकी शिकायत डीआइजी (निगरानी) से कर दी. इसी शिकायत के आधार पर एसपी (निगरानी ) के नेतृत्व में छापेमारी कर बैंक प्रबंधक को 23 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया.
Advertisement
घूस लेते मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक गिरफ्तार
घूस लेते मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक गिरफ्तार फोटो- 7 एयूआर 11- मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर ले जाते निगरानी के अफसर.एजुकेशन लोन के एवज में एक छात्र के परिजन से 23 हजार रुपये ले रहे थे बैंक प्रबंधक डीआइजी (निगरानी) से शिकायत के बाद पटना से आयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement