Advertisement
ननबैंकिंग कंपनी के कार्यालय से साढ़े 11 लाख की चोरी
महाराजगंज रोड में कुंडा हाउस स्थित ननबैंकिंग कंपनी अलकेमिस्ट इसफेंट का कार्यालय प्रथमदृष्टया मामला चोरी का नहीं लगता : थानाध्यक्ष औरंगाबाद नगर : शहर के महाराजगंज रोड में कुंडा हाउस स्थित ननबैंकिंग कंपनी अलकेमिस्ट इसफेंट के कार्यालय से साढ़े 11 लाख रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश आया है. सूचना पर पहुंची नगर थाने […]
महाराजगंज रोड में कुंडा हाउस स्थित ननबैंकिंग कंपनी अलकेमिस्ट इसफेंट का कार्यालय
प्रथमदृष्टया मामला चोरी का नहीं लगता : थानाध्यक्ष
औरंगाबाद नगर : शहर के महाराजगंज रोड में कुंडा हाउस स्थित ननबैंकिंग कंपनी अलकेमिस्ट इसफेंट के कार्यालय से साढ़े 11 लाख रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश आया है. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को जब अलकेमिस्ट इसफेंट ननबैंकिंग कंपनी के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, तो देखा कि चेस्ट लॉक खुला है और उसमें रखे 11 लाख 57 हजार 649 रुपये गायब हैं.
कर्मचारियों ने इसकी सूचना ब्रांच इंचार्ज राजकुमार को दी. राजकुमार कार्यालय पहुंचे और इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिसबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल की. एक-एक कर्मचारियों से पूछताछ की.
इस बारे में थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला चोरी का नहीं लगता है, क्योंकि जिस जगह से 11 लाख 57 हजार 649 रुपये की चोरी हुई है, उसके मेन गेट पर 18 से 20 ताले लगे हुए थे, जो सभी के सभी बंद थे. यही नहीं चेस्ट लॉक की चाबी ब्रांच इंचार्ज के पास रहती है. इस स्थिति में रुपये चोरी होने की कोई बात नहीं है. फिर भी आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement